Showbiz जीजा के बाद, अब दीदी ने भी फेरा मुंह, परिणीति की शादी में नहीं शामिल होंगी PC By Vikash Raghuwanshi - February 11, 2024 0 TwitterFacebookTelegramWhatsAppKoo शादी से चंद घंटे पहले प्रियंका चोपड़ा ने एक इशारा किया, जिसके बाद लोग ये कयास लगा रहे हैं कि अभी भी वह यूएसए में ही हैं. उन्होंने शादी से पहले बहन परिणीति चोपड़ा और होने वाले चोपड़ा परिवार के दामाद राघव चड्ढा को उनकी नई शुरुआत की बधाई दी है.