India vs England, Ben Stokes: शर्मनाक हार के बावजूद बेन स्टोक्स के नहीं बदले तेवर, बोले- हम ही जीतेंगे टेस्ट सीरीज

0

भारत ने इंग्लैंड को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में 434 रनों से करारी शिकस्त दी. राजकोट में खेले गए इस मैच में इंग्लिश टीम 557 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 122 रनों पर ढेर हो गई. इस धमाकेदार जीत के साथ ही भारत ने टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली है. टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा.

स्टोक्स ने अब भी नहीं मानी है हार

राजकोट टेस्ट में हार के बाद इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने बड़ी बात कही है. स्टोक्स को अब भी भरोसा है कि उनकी टीम टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब रहेगी. स्टोक्स के मुताबिक इंग्लिश टीम भावनाओं (Emotions) को पीछे छोड़कर बचे हुए दो मैच जीतकर सीरीज को 3-2 से अपने नाम करने का लक्ष्य बनाएगी.

स्टोक्स ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘मैंने यहां आने से पहले बात की और कहा कि ऐसे हफ्ते मुश्किल होते हैं. इंग्लैंड के लिए मैच हारना ऐसा नहीं है कि आप वहां होना चाहते हो, लेकिन व्यक्तिगत रूप से मुझे लगता है कि जीत या हार दिमाग में होती है. मैंने सुनिश्चित किया कि हर तरह की इमोशन, निराशा अब सिर्फ ड्रेसिंग रूम में ही रहेगी और यह यहीं तक सीमित रहे. हमारे दो और मैच बचे हैं और कप्तान के तौर पर मैं बस यही सोच रहा हूं कि इस सीरीज को 3-2 से जीतें.’

‘बैजबॉल’ की रणनीति पर कायम रहेगा इंग्लैंड

स्टोक्स ने कहा कि उनकी टीम ‘बैजबॉल’ रणनीति पर कायम रहेगी. उन्होंने कहा, ‘हमारा बल्लेबाजी लाइन अप अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों से भरा है. हम उन्हें परिस्थितियों के अनुसार खेलने की आजादी देते हैं. आप अंतर देख सकते हैं. पिछले दो मैच में भारत ने काफी रन जुटाए, वे इसी तरह से खेलना चाहते हैं. हम भी कभी कभार ऐसा कर पाए, लेकिन ज्यादा लंबे समय तक बरकरार नहीं रख सके जबकि हम ऐसा करना चाहते थे.’

इंग्लैंड के ओपनर जैक क्राउली को जसप्रीत बुमराह की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट दिया गया था. बेन स्टोक्स और इंग्लैंड के हेड कोच ब्रैंडन मैक्कुलम इस फैसले से सहमत नहीं थे. दोनों दिग्गजों ने मैच रैफरी जेफ क्रो से भी बात की. स्टोक्स ने इस पूरे मामले को लेकर कहा, ‘हम जैक के डीआरएस पर कुछ स्पष्टता चाहते थे. रिप्ले में गेंद साफ स्टंप से चूकती हुई दिख रही है. हम हॉकआई से कुछ स्पष्टता चाहते थे. नंबर्स के मुताबिक यह स्टंप हिट कर ही थी लेकिन ‘प्रोजेक्शन’ गलत था. मैं इसका मतलब नहीं जानता. कुछ गलत हुआ है, ऐसा नहीं है कि मैं किसी को दोष दे रहा हूं.’

इंग्लैंड स्क्वॉड: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन, मार्क वुड, ओली रॉबिन्सन, डैन लॉरेंस, गस एटकिंसन.

भारत Vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

1st टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद (इंग्लैंड 28 रन से जीता)
2nd टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापट्टनम  (भारत 106 रन से जीता)
3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट (भारत 434 रन से जीता)
4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची
5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here