आयुर्वेद काढ़े पिलाकर एवं योग सिखाकार कोरोना में भी कई हजारों मरीजों को नई जिंदगी दी – योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक जी
सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)–डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
ओबरा/सोनभद्र।कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय विश्वकीर्ति मान स्थापित करने वाले योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक जी पुनः 27 अप्रैल में पुनः वर्ड रिकॉर्ड कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।कोरोना जैसी वैश्विक महावारी में जहां लोगो घर से निकलने मे भी डर लगता था। वहां पर धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान के संयोजक योग गुरु आचार्य अजय पाठक महाराज जी ने नंगे पैर कोविड के हॉस्पिटल में जाकर लोगों को योग एवं आयुर्वेद के काढ़े पिलाकर कई हजारों लोगों को उत्तर प्रदेश के विभिन्न कोविड हॉस्पिटल जैसे,
सोनभद्र,वाराणसी,मिर्ज़ापुर,लखनऊ, इलाहाबाद,भदोही के साथ साथ अन्य प्रदेशों में ऑनलाइन और ऑफ़लाइन योग का प्रशिक्षण देकर नई जिंदगी देना का किया।इन्होंने कोरोना काल मे सैंकडों कुन्तल अनाज,खाने-पीने की सामग्री और हजारो की संख्या में मास्क बाटकर जनकल्याण का कार्य किया।योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक महाराज जी ने वर्ष 2009 से ही नंगे पैर होने के बावजूद पूरे 2 वर्ष कोरोना कॉल में लोगो की मदद कर राष्ट्रहित में सर्वोत्तम कार्य करके एक अनोखा पहल किया है।आचार्य अजय कुमार पाठक जी ने राष्ट्रनिर्माण में सर्वस्व त्यागकर छोटी 17 वर्ष उम्र में ही लोक हितकारी कार्य करके आम जनमानस का सहयोग किया है।आचार्य जी ने छात्र जीवन से है लगातार लोगो के जन जागरुकता के साथ 2018 से लेकर अब तक लगभग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोगों योग,आयुर्वेद,प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति एवं एकुप्रेसर चिकित्सा पद्धति से देश ही नही विदेश में भी स्वास्थ्य लाभ देकर और कई हजार योग साधक बनाकर पूरे राष्ट्र को स्वस्थ बनाने की संकल्पना है।धन्वंतरी पतंजलि योग के संस्थापक योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक जी ने योग के क्षेत्र में कई विश्वकीर्तिमान स्थापित कर उत्तर प्रदेश ही पूरे में जनपद सोनभद्र का नाम रोशन किया।