रोवर्स-रेंजर्स का पंच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

0

रोवर्स-रेंजर्स का पंच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
ओबरा/सोनभद्र।राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के रोवर्स-रेंजर्स का पंच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार को हुआ। कार्यक्रम का संचालन रोवर्स प्रभारी श्री राजेश प्रसाद एवं रेंजर्स प्रभारी डॉ0 वैशाली शुक्ला द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्य अतिथि एवं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 प्रमोद कुमार ने कहा कि इन पांच दिनों में रोवर्स रेंजर्स को विभिन्न रेसक्यू स्किल सिखाये जाएंगे एवं विभिन्न स्तरों पर प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग का मौका मिलेगा। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर एवं संस्कृत के प्राध्यापक प्रो0 राधाकांत पांडेय ने शुभकामनाये देते हुए नवयुवकों को जन सेवा हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई तत्पश्चात झंडा रोहण एवं रोवेर्स-रेंजर्स गान हुआ।

छात्र छात्राओं ने स्वागत ताली से अभिवादन किया।श्री राजेश प्रसाद ने बताया कि इन पांच दिनों में सोनभद्र जिला संगठन आयुक्त स्काउट श्री सुनील कुमार सिंह,सोनभद्र युवा समिति अध्यक्ष श्री शुभम कुमार सोनी एवं सोनभद्र गाइड ट्रेनिंग काउन्सलर श्रीमती किरन सिंह रोवेर्स एवं रेंजर्स को प्रशिक्षण देंगे।आज दिनाँक 21 फरवरी 2024 को रोवेर्स एवं रेंजर्स को झंडा रोहण एवं उतारने का नियम,वर्दी धारण का नियम,गांठ बांधना,टेंट लगान इत्यादि सिखाया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ0 संतोष कुमार सैनी,डॉ0 विकास कुमार,श्री उपेंद्र कुमार,डॉ0 आलोक यादव,डॉ0 अमूल्य सिंह,डॉ0 विभा पांडेय,डॉ0 महीप कुमार,डॉ0 सचिन कुमार,श्रीमती अंजलि मिश्रा एवं डॉ0 तुहार मुखर्जी के साथ साथ कर्मचारी गण एवं छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here