नई दिल्ली. एकता कपूर की अपकमिंग कमर्शियल फैमिली एंटरटेनर ‘क्रू’ को लेकर दर्शकों में खूब एक्साइटमेंट है. इस फिल्म में तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं. कुछ दिनों पहले फिल्म की रिलीज डेट रिवील कर ऑडियंस को एक्साइटेड किया जा चुका है और अब मेकर्स फिल्म का पोस्टर शेयर कर फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी कर दी है.
ये पहली बार हो रहा है कि बॉलीवुड एक्ट्रसेस करीना कपूर खान, कृति सेनन और तब्बू, एक साथ किसी फिल्म में नजर आने वाले हैं. कुछ दिनों पहले इनकी फिल्म ‘क्रू’ की अनाउंसमेंट हुई थी. पोस्टर रिलीज कर फैन्स को सरप्राइज करने वाले मेकर्स जल्द फिल्म का टीजर भी लेकर आने वाले हैं. टीजर को लेकर भी फैंस की बेसब्री साफ नजर आ रही है. टीजर कल यानी 24 फरवरी को सामने आएगा.
सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा का दिखा एक्शन अवतार, एक्टर की फिल्म ‘रुसलान’ का प्री-टीजर हुआ रिलीज
जारी हुआ फिल्म का फर्स्ट लुक
सामने आए पोस्टर में तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन बैडएस एयर होस्टेसेज के रूप में अपनी ग्लैमरस प्रेजेंस से सीधा लोगों के दिलों में वार करती नजर आ रही हैं. एक मसालेदार एंटरटेनमेंट का वादा करने वाली इस फिल्म का फर्स्ट लुक से लोग अंदाज लगा रहे हैं कि फिल्म कितनी जबरदस्त होने वाली है. पहली बार एक साथ आते हुए, ये पावरफुल एक्टर्स स्क्रीन पर धमाल मचाने की गारंटी दे रही हैं. पोस्टर को देखते हुए कह सकते है कि ये फिल्म एक क्रेजी फ्लाइट एडवेंचर साबित होने वाली है.
पहली बार किसी फिल्म में करीना, तब्बू और कृति सेनन नजर आने वाली हैं.
तीनों ही एक्ट्रेस ने शेयर किया पोस्टर
बॉलीवुड की तीनों हसीनाओम ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है. तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन का ये फर्स्ट-लुक पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है तभी से एक्ट्रेस के ये लुक वायरल हो रहे हैं. राजेश ए कृष्णन द्वारा निर्देशित बालाजी टेलीफिल्म्स और अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशंस नेटवर्क की यह मोस्ट अवेटेड फिल्म 29 मार्च, 2024 को रिलीज होने वासी है. है।
बता दें फिल्म में करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन के अलावा दिलजीत दोसांझ नजर आएंगे. इसके अलावा कॉमेडियन कपिल शर्मा, , एकता कपूर, शोभा कपूर, रिया कपूर और अनिल कपूर की इसमें स्पेशल अपीयरेंस है.
.
Tags: Entertainment news., Kareena kapoor, Tabu
FIRST PUBLISHED : February 23, 2024, 22:54 IST