CUET UG Online Registration 2024 Apply Now, Eligibility, Apply Last Date 2024

0

CUET UG Online Registration 2024: शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए स्नातक पाठ्यकर्म (Under Graduate) में नामांकन का इंतज़ार कर रहे देश के सभी छात्र/छात्रों के लिए खुसखबरी है की National Testing Agency द्वारा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET (UG)–2024) का रजिस्ट्रेशन चालू कर दिया गया है। भारत के सभी यूनिवर्सिटी/कॉलेजों में Common University Entrance Test के माध्यम से नामांकन लिया जाता है, इस परीक्षा में हासिल मार्क्स के आधार पर विभिन्न यूनिवर्सिटी, कॉलेजों में विभिन्न कोर्सेस में दाखिला मिलता है।

यदि आप 12वीं उत्तीर्ण है या इस वर्ष 12वीं का परीक्षा दिए है और उसके बाद B.A/B.Com/B.SC/Other Courses करना चाहते है तो आपको इस परीक्षा में शामिल होना होगा तभी आप किसी कॉलेज में नामांकन ले सकते है। NTA द्वारा CUET (UG)–2024 को लेकर Official Notification जारी करते हुए फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दिया गया है। फॉर्म भरने से जुडी सम्पूर्ण जानकारी निचे दिया गया है।

CUET UG Online Registration 2024: Short Overview

Article CUET UG Online Registration 2024
Name of Exam Common University Entrance Test-2024 (CUET-UG)
Authority National Testing Agency
Course UG (Under Graduate)
Academic Session 2024-25
Eligibility 12th Candidates
Registration Mode Online
Online Registration Date 27 February 2024
Registration Last Date 26 March 2024
Date of Examination 15 May 2024-31 May 2024
Admit Card Download Second Week of May 2024
Official Website
CUET UG Online Registration 2024

Important Date

Events Dates
Online Submission Start Date 27.02.2024
Online Submission Last Date 26.03.2024
Form Correction Date 28.03.2024-29.03.2024
Display of Exam City for Exam 30.04.2024
Admit Card Download 2nd Week on May 2024
Date of Examination 15.05.2024-31.05.2024

Application Fee

Category Up to 03 Subjects For each Additional Subject
Gen. Rs. 1000/- Rs. 400/-
OBC/EWS Rs. 900/- Rs. 375/-
ST/SC/PwBD Rs. 800/- Rs. 300/-
Centers Outside India Rs. 4500/- Rs. 1800/-

CUET UG 2024 Registration Eligibility

  • वैसे उम्मीदवार जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से कक्षा 12वीं/समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की है या 2024 में उपस्थित हो रहे हैं वह इस फॉर्म को भर सकते है।
  • आवेदन के लिए उम्र सिमा की बाध्यता नहीं है।

How to Apply CUET UG 2024 Online Registration

  • Step-1 CUET की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • Step-2 होमपेज पर प्रदर्शित Registration लिंक पर क्लिक करें।
  • Step- 3 Instructions ध्यान से पढ़ें और दिए गए निर्देशों का पालन करें।
  • Step- 4 निजी जानकारी, संपर्क विवरण और शैक्षिक योग्यता सहित आवश्यक विवरण प्रस्तुत करें।
  • Step-5 Application Number भविष्य के संदर्भ के लिए सिस्टम-सृजित आवेदन संख्या को नोट करें।
  • Step- 6 लॉग इन करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करें।
  • Step-7 आवेदन फॉर्म को सही तरीके से भरें, वरीयता प्राप्त विश्वविद्यालयों, कार्यक्रमों और परीक्षा वर्गों को निर्दिष्ट करें और आवश्यक दस्तावेजों (फोटोग्राफ, हस्ताक्षर आदि) की स्कैन की गई प्रतियों को अपलोड करें।
  • Step- 8 आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।
  • Step -9 यह सुनिश्चित करें कि कक्षा 10 और 12 मार्कशीट, स्कैन की गई तस्वीरों, हस्ताक्षर, श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) और फोटो पहचान पत्र सहित सभी आवश्यक दस्तावेजों को निर्दिष्ट प्रारूप और आकार की आवश्यकताओं के अनुसार अपलोड किया जाए।
  • Step- 10 अब Final Submit करें।
  • Step-11 Application Page को Save/ Print करके रख लें।

CUET UG 2024 Syllabus and Exam Patter

Parameters CUET (UG) – Exam Details 2024
Total subjects 61 (33 languages, 27 domain-specific, and 01 General Test)
Choice of Test Paper Maximum 06 Test papers (04 or 05 domain subjects including General Test and 01 or 02 languages).
Medium of the Test 13 languages (Assamese, Bengali, English, Gujarati, Hindi, Kannada, Malayalam, Marathi, Punjabi, Odia, Tamil, Telugu, and Urdu)
Mode of the Examination Hybrid mode (Pen & Paper + CBT)
Total Questions 40 out of 50 questions for all test papers and 50 out of 60 for the General Test (choice of 10 questions). Duration for all test papers would be 45 minutes except for Mathematics/ Applied Mathematics, Accountancy, Physics, Chemistry, Economics, Computer Science/Informatics Practices, and General Tests which would be 60 minutes.
Shift and Duration It is proposed that for Pen & paper mode, there may be three shifts in a day of about two hours duration.

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here