मिशन कंपाउंड में जेएमडी व्यापार मेला, मीना बाजार प्रदर्शनी का ब्लॉक प्रमुख व चेयरमैन ने फीता काटकर किया उद्घाटन

0

मिशन कंपाउंड में जेएमडी व्यापार मेला, मीना बाजार प्रदर्शनी का ब्लॉक प्रमुख व चेयरमैन ने फीता काटकर किया उद्घाटन —

मिकी माउस, ट्रेन, सौंदर्य प्रसाधन कपड़ा, आयुर्वेदिक दवा,अचार पापड़,कढ़ाईदार कालीन, खाने पीने की सामग्री आदि है उपलब्ध — —

जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी (दुद्धी/ सोनभद्र) – – दुद्धी सोनभद्र नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 पुरानी चर्च मिशन कंपाउंड परिसर में गत दिनों जेएमडी व्यापार मेला, मीना बाजार एवं प्रदर्शनी का ब्लॉक प्रमुख रंजना चौधरी एवं नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन द्वारा भगवान गणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ फीता काटकर संयुक्त रूप से उद्घाटन किया गया l

तत्पश्चात बारी बारी से अचार,पापड़ आइसक्रीम, हरेक माल, कपड़ा, सौंदर्य प्रसाधन,कालीन, आयुर्वेद, मिकी माउस, ट्रेन, खाने-पीने की सामग्री सहित विभिन्न स्टालों का सम्पूर्ण समाधान जेएमडी राष्ट्रीय मेला, प्रदर्शनी, मीना बाजार का निरीक्षण मेला के प्रबंधक अभिनव तिवारी, एवं सहयोगी अजय उपाध्याय द्वारा कराया गया l

इस मौके पर पूर्व जिला जज राजन चौधरी,भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमित सोनी, डॉक्टर लवकुश प्रजापति, रामेश्वर प्रसाद राय, पूर्व लेंप्स सचिव विंध्यवासिनी प्रसाद, भाजपा नेत्री मीरा सिंह गौड़, भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी, सह संयोजक शिवशंकर गुप्ता एडवोकेट, भाजपा मंडल महामंत्री प्रेम नारायण सिंह,चर्च के फादर मिथिलेश मसीह, ट्रस्टी सरफराज मसीह, सभासद निरंजन गुप्ता, अंका भारती, सभासद प्रतिनिधि आनंद कुमार अग्रहरी, राकेश कुमार आजाद, सोनू खान, प्रेम नारायण सिंह, आमेश अग्रहरि सहित प्रबुद्धजन व कलमकार मौके पर मौजूद रहे |

शांतिप्रिय स्थल पर मेले के आयोजन को लेकर लोगों ने मेले के सफल आयोजन की शुभकामनाएं ज्ञापित करते हुए नगर वासी ग्राम वासियों से मेले में एक बार अवश्य पधारने की अपील आयोजक नें किया है l

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here