JPSC Admit Card 2024 Download: झारखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा JPSC Exam 2024 का Admit Card जारी कर दिया गया है। JPSC द्वारा झारखण्ड संयुक्त असैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा 17 मार्च 2024 को राज्य के विभिन्न जिलों के परीक्षा केंद्रों में दो पालियों में आयोजित किया जायेगा। अभ्यर्थी परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र JPSC की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर डाउनलोड कर सकते है। JPSC Admit Card 2024 Download करने का Direct Link निचे दिया गया है।
JPSC Prelims Exam Admit Card 2024: Short Overview
Read Also>>
Important Instruction
- परीक्षार्थी अपने ओ०एम०आर० शीट में आवश्यक जानकारियाँ प्रविष्ट करने के पूर्व प्रवेश पत्र (Admit Card) एवं ओ०एम०आर० शीट (OMR Sheet) में अंकित अनुदेशों को भली भाँति पढ़कर ही प्रविष्टि करें। ओ०एम०आर० शीट (OMR Sheet) में सही एवं वांछित सूचनाएं अंकित नहीं किये जाने की स्थिति में अभ्यर्थिता रद्द कर दी जा सकती है तथा परीक्षार्थी इसके लिए स्वयं जिम्मेवार होंगे।
- ओ०एम०आर० सीट में उत्तर के गोले में वांछित सूचना अंकित करने हेतु नीला/काला बॉल प्वांईट पेन का ही प्रयोग किया जायेगा। अतः परीक्षार्थियों को निदेशित किया जाता कि वे अपने साथ परीक्षा कक्ष में नीला/काला बॉल प्वाईंट पेन अवश्य लाएँ।
- परीक्षार्थियों से अपेक्षा की जाती है कि परीक्षा आरम्भ होने की निर्धारित समय से कम से कम एक घंटा पहले परीक्षा केन्द्र पहुँचना सुनिश्चित करेंगे।
- परीक्षा केन्द्र परिसर में मोबाईल फोन या अन्य कोई Electronic Gadget रखने की अनुमति नहीं है। परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता है कि वे अपने परीक्षा केन्द्र पर कागज/पर्ची, मोबाईल फोन, Electronic Gadget सहित अन्य प्रतिबंधित वस्तुएँ यथा बैग, पाठ्य-पुस्तिकाएँ, खाद्य-सामग्री, कीमती / मूल्यवान सामान एवं अस्त्र-शस्त्र इत्यादि साथ नहीं लायें। इन अनुदेशों का उल्लंघन किये जाने पर संबंधित परीक्षार्थी के विरूद्ध भविष्य में होनेवाली परीक्षाओं में बैठनेपर रोक सहित अन्य दंडात्मक कार्रवाई की जा सकती है।
- परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र (Admit Card) डाउनलोड करने में कठिनाई हो तो आयोग के Helpline No. +919431301419 +919431301636/+918956622450 पर दिनांक-16.03.2024 तक कार्य दिवस में पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं।
- परीक्षार्थियों को निदेश दिया जाता है कि वेबसाईट से डाउनलोड किये गये प्रवेश पत्र (Admit Card), उपस्थिति पत्रक एवं आवेदन के समय दिये गये फोटो की 04 (चार) स्वहस्ताक्षरित रंगीन फोटो तथा एक वैध फोटोयुक्त पहचान पत्र अपने परीक्षा केन्द्र पर अवश्य साथलाएँ, अन्यथा परीक्षा में सम्मिलित होने नहीं दिया जायेगा।
- दिव्यांग कोटे के परीक्षार्थी श्रुतलेखक (Scribe) हेतु परीक्षा तिथि से 03 दिन पूर्व यांछित चिकित्सा प्रमाण पत्र सहित अपने केन्द्र पर उपस्थित होकर केन्द्राधीक्षक को प्रार्थना पत्र समर्पित करेंगे, जिसके आधार पर केन्द्राधीक्षक द्वारा इस निमित्त यथा निर्देशित व्यवस्था किया जायेगा।
11th JPSC Exam Pattern 2024
Paper | Subject | Total Marks | Duration |
---|---|---|---|
Paper-1 | General Studies-I | 200 | 2 Hours |
Paper-2 | General Studies-II | 200 | 2 Hours |
JPSC Admit Card 2024 Download Process Step By Step
- JPSC Admit Card डाउनलोड करने के लिए निचे दी गई लिंक में जाये।
- Download Admit Card Click Here में क्लिक करें।
- उसके बाद अपना Email ID & Password को भरें।
- उसके बाद Captcha भर कर Login Button पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने Admit Card खुल जायेगा।
- जिसे आप Save/Print करके रख लें।
Important Links
FAQ (Most Asked Questions)
JPSC Admit Card Download Date ?
Conclusion
आशा करते है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों और ग्रुप में शेयर करें और यदि आपके मन में कुछ सवाल है तो आप निचे कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते है। Latest Jobs का अपडेट पाने के लिए हमारे Telegram Channel को Join करें।