39 साल की ग्लैमरस एक्ट्रेस, बेखौफ निभाया 70 साल की महिला का किरदार, 90% लोग नहीं जानते होंगे असली नाम

0

नई दिल्ली. इन दिनों रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ सुर्खियों में बनी हुई है. हाल ही में रिलीज हुई इस फिल्म में ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ के किरदार में ढलने के लिए रणदीप हुड्डा ने जी तोड़ मेहनत की थी. इस फिल्म में एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे उनकी पत्नी के किरदार में नजर आती हैं और वीर सावरकर के पूरे जीवन के दौरान वह उनका डटकर साथ देती हैं. इस फिल्म में अंकिता लोखंडे एक 70 साल की महिला के किरदार को पर्दे पर बखूबी निभाती हैं. हाल ही में अपनी उम्र से काफी बड़ी महिला का किरदार निभाने के बारे में अंकिता लोखंडे ने खुलकर बात की.

इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे कहती हैं, ‘मैं अपनी इमेज के बारे में ज्यादा सोचती नहीं हूं. मुझे लगता है कि ऐसी फिल्में करके मैं अपने आपको एक एक्टर के तौर पर साबित कर सकती हूं’. एक्ट्रेस ने बताया कि जब उन्हें सावरकर की पत्नी यमुना बाई का किरदार ऑफर हुआ तो उन्होंने तुरंत हां कर दी.

निभाया 70 साल की महिला का किरदार
अंकिता लोखंडे फिल्म में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहती है कि इस फिल्म की सबसे अच्छी बात थी कि उन्हें इसमें अपने एक्टिंग स्किल का ग्राफ दिखाने का मौका मिला. वह फिल्म में 16 साल की यमुना बाई से लेकर 70 साल तक का सफर दर्शाती हैं. सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ फेम अंकिता लोखंडे ‘बिग बॉस 17’ से एक बार फिर सुर्खियों में छा गईं. रणदीप हुड्डा संग इस फिल्म में काम करने से पहले वह कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ और ‘बाघी 2’ में नजर आ चुकी हैं. बता दें, एक्ट्रेस ने ‘मणिकर्णिका’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था.

नहीं जानते होंगे असली नाम
यूं तो अंकिता लोखंडे अक्सर ही अपनी निजी जिंदगी के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं, लेकिन उनकी जिंदगी से जुड़ा एक ऐसा रहस्य भी है जिसके बारे में एक्ट्रेस के फैंस नहीं जानते हैं. दरअसल, अभिनय की दुनिया में किस्मत आजमाने से पहले अंकिता लोखंडे ने अपना नाम बदल लिया था. एक्ट्रेस का असल नाम तनुजा लोखंडे था.

फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए तनुजा ने अपना नाम अंकिता रख लिया था और आज छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक दर्शक एक्ट्रेस को इसी नाम से जानते हैं. उनका अंकिता नाम रखने की वजह थी कि इंडस्ट्री में पहले कभी इस नाम की कोई एक्ट्रेस नहीं रही थी.

Tags: Ankita Lokhande, Entertainment news., Kangana Ranaut

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here