कोलकाता में आंद्रे रसल का तूफान, चौकों- छक्कों की कर दी बरसात, शाहरुख खान ने यूं लुटाया प्यार

0

हाइलाइट्स

आंद्रे रसल के आईपीएल में 200 छक्के पूरे
रसल और रिंकू की जोड़ी ने केकेआर को मुश्किल से निकाला
आंद्रे रसल ने 20 गेंदों पर ठोक दी फिफ्टी

नई दिल्ली. स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसल की आतिशी बल्लेबाजी के दम पर कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बड़ा स्कोर खड़ा किया. रसल ने रिंकू सिंह के साथ मिलकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर केकेआर का स्कोर 200 के पार पहुंचाया. केकेआर टीम आईपीएल 2024 में 200 का आंकड़ा छूने वाली पहली टीम बन गई है. रसल की बेहतरीन पारी का लुत्फ टीम के सह मालिक शाहरुख खान ने स्टेडियम में बैठकर उठाया. शाहरुख ने रसल की फिफ्टी की सराहना खड़े होकर ताली बजाकर की. रसल ने रिंकू सिंह के साथ मिलकर अहम साझेदारी निभाई जिससे कोलकाता की टीम बड़ा स्कोर खड़ करने में सफल रही.

आंद्रे रसल (Andre Russell) ने कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस स्टेडियम में 25 गेंदों पर नाबाद 64 रन बनाए जिसमें 3 चौके और 7 छक्के शामिल थे. इस दौरान रसल का स्ट्राइक रेट 256 का रहा. रसल ने रिंकू सिंह के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी की. आईपीएल में रसल ने ओवरऑल 1325 गेंदों पर 2326 रन बनाए हैं जिसमें 153 चौके और 200 छक्के शामिल हैं. केकेआर टीम एक समय 15 ओवर में 6 विकेट पर 123 रन बनाए थे. इसके बाद रसल के दम पर केकेआर का स्कोर 20 ओवर में 7 विकेट पर 208 रन पर पहुंचा. रिंकू सिंह ने 15 गेंदों पर 23 रन बनाए वहीं फिल साल्ट ने 40 गेंदों पर 53 रन बनाकर आउट हुए.



आंद्रे रसल के आईपीएल में 200 छक्के पूरे
आंद्रे रसल ने आईपीएल में अपने 200 छक्के भी पूरे कर लिए. उन्होंने 97 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की है. आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के क्रिस गेल के नाम है. गेल ने 141 पारियों में 357 सिक्स जड़े हैं वहीं रोहित शर्मा के नाम 238 पारियों में 257 छक्के दर्ज हैं. एबी डिविलियर्स ने 170 पारियों में 251 वहीं एमएस धोनी ने 218 पारियों में 239 छक्के लगाए हैं. विराट कोहली के नाम 230 पारियों में 235 छक्के दर्ज हैं.

Andre Russell, all rounder Andre Russell, kkr vs srh, Kolkata Knight riders vs sunrisers hyderabad, Andre Russell 20 balls fifty, Andre Russell scores 64 runs vs srh

शाहरुख खान ने खड़े होकर रसल को दी बधाई.

भुवी को बनाया निशाना
अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की गेंदों पर आंदे रसल ने जमकर रन बटोरे. भुवी ने अपने 4 ओवर के स्पैल में 51 रन लुटा डाले और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. वैसे रसल ने भुवी के खिलाफ अभी तक 37 गेंदों पर 97 रन बनाए हैं. इस दौरान भुवी ने एक बार रसल को आउट किया है. रसल ने भुवी की गेंदों पर 9 चौके और 8 छक्के उड़ाए हैं. भुवनेश्वर ने अभी तक रसल के खिलाफ 10 डॉट गेंदें फेंके हैं.

Tags: Andre Russell, KKR, KKR vs SRH

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here