विंढमगंज सोनभद्र स्थानीय ग्राम पंचायत बुटबेढवा के पंचायत भवन पर जय भवानी क्लब विंढमगंज के पदाधिकारी का गठन कर आगामी नवरात्रि पर्व पर भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज के खेल मैदान में पूर्व की भांति भगवान श्री राम और हनुमान जी की मूर्ति रखने व पर्व को सकुशल संपन्न कराने हेतु पदाधिकारी की गठन की गई जिसमें पूर्व अध्यक्ष डीसी मद्धेशिया के नेतृत्व में सर्वसम्मति से अध्यक्ष शुभम साहू, उपाध्यक्ष अनमोल केसरी, कोषाध्यक्ष आदित्य गुप्ता व शिवम चंद्रवंशी को बनाया गया।इस मौके पर नव निर्वाचित अध्यक्ष शुभम साहू ने कहा कि हम नौजवानों की टोली जय भवानी क्लब के माध्यम से आगामी नवरात्रि के पावन पर्व पर पूर्व की भांति इस खेल मैदान पर टेंट व साज सज्जा के साथ भगवान श्री राम व हनुमान जी की मूर्ति को सप्तमी तिथि के दिन प्राण प्रतिष्ठा करने के साथ पूजा अर्चन प्रारंभ कर दिया जाएगा तथा नवमी तिथि के दिन प्राण प्रतिष्ठा कराई हुई मूर्ति को पूरे नगर के हलवाई चौक, सुभाष तिराहा, मां काली मंदिर रोड, सब्जी मंडी रोड, साहू चौक, रामलीला ग्राउंड होते हुए झारखंड बॉर्डर पर स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में मूर्ति को पूरे 1 वर्ष के लिए दर्शनार्थ हेतु व्यवस्थित व सुरक्षित तरीके से रखने का निर्णय लिया गया है। तथा पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए जय भवानी क्लब के युवा टीम पूरी मुस्तादी के साथ काम करेगी जय भवानी क्लब के सदस्य अनुराग गुप्ता राजाराम गुप्ता आशीष कश्यप निखिल वर्मा कृष कमलापुरी बिट्टू जायसवाल आकाश जायसवाल यश केसरी विशाल पासवान शिवम गुप्ता मनोज गुप्ता प्रियांशु गुप्ता अश्वनी कुमार दीपक कश्यप सहित कई नौजवानों की टीम कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे रहेंगे।