जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान मे कचहरी गेट पर दुद्धी को जिला बनाये जाने को लेकर किया गया प्रदर्शन। 

0

संवाददाता – रवि कुमार सिंह-(दुद्धी/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)–डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE

दुद्धी, सोनभद्र।शनिवार को दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में दोपहर करीब 1 बजे कचहरी गेट पर जिला की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया।दुद्धी को जिला बनाओ की नारा बुलंद करते हुए जिला बनाओ संघर्ष समिति के महासचिव प्रभु सिंह कुशवाहा ने कहा कि जनपद सोनभद्र दुद्धी क्षेत्र से अत्यधिक दूरी पर स्थित है । यह पूरा क्षेत्र नक्सल प्रभावित,औद्योगिक बहुल्य,आदिवासी बहुल्य है। इसको विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए दुद्धी को जिला बनाया जाना जनहित में उचित होगा। बता दे की लंबे समय से दुद्धी को जिला बनाने की मांग के परिपेक्ष्य में आंदोलन व धरना प्रदर्शन के माध्यम से पुरजोर ढंग से उठाई जा रही है। शासन और प्रशासन इस मुद्दे पर गंभीर नजर नहीं आ रही है, प्रस्तावित जिला दुद्धी से कई छोटे जिले यूपी में बने है। कहा कि सरकार जिला नहीं बनाकर यहां के पिछड़े, दलित आदिवासियों के साथ अन्याय कर रहीं है, जो उचित नही है।इसी तरह कई वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखें और दुद्धी को जिला बनाओ के लिए आगे की रणनीति तैयार की।

इस मौके अमरावती देवी,राकेश श्रीवास्तव, अरुणोदय जौहरी,छोटेलाल अग्रहरी,राकेश तिवारी,शिवशंकर प्रसाद,रामेश्वर राव,विनय कुमार,रेणुवंती,संजय यादव,राहुल, मुरलीधर,आशीष कुमार गुप्ता,महेंद्र जायसवाल,राजीव मिश्रा, अनूप श्रीवास्तव,अभिनाथ यादव,सत्यदेव,मनोज कुमार, चन्द्रमणि यादव, राकेश,श्रीचंद सहित काफी संख्या में जिला बनाओ से जुड़े लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here