मंदबुद्धि युवक को बीडीसी द्वारा लात घूसों व बूट से पिटाई करते वीडियो वायरल ।

0

मंदबुद्धि युवक को बीडीसी द्वारा लात घूसों व बूट से पिटाई करते वीडियो वायरल ।

दुद्धी/ सोनभद्र| कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत डूमरडीहा के कनकोटवा टोला के एक बीडीसी प्रतिनिधि ने रविवार की शाम किसी बात को लेकर गांव के ही एक थोड़े मंदबुद्धि युवक को उसके घर पर जाकर बूट जूता से बेहरहमी से पिटाई की और उसको पटक कर उसके ऊपर चढ़ गया| बीडीसी प्रतिनिधि के द्वारा मंदबुद्धि विक्षिप्त युवक को बेहरहमी से पिटाई किये जाने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है |मामले को संज्ञान ले घटनास्थल पर पहुँची दुद्धी कोतवाली पुलिस ने घायल युवक को इलाज हेतु एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया जहां इलाज जारी है| कथित बीडीसी प्रतिनिधि ने किस बात को लेकर युवक की पिटाई की खबर लिखे जाने तक इसका पता नही चल पाया है | पुलिस मामले की जांच में जुट गई है |

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here