SVEAP कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
विंढमगंज सोनभद्र विकासखंड दुध्दि के अंतर्गत ग्राम पंचायत बुटबेढवा में स्थित कंपोजिट विद्यालय विढमगंज के प्रांगण में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर स्वेप मशीन कार्यक्रम के अंतर्गत खंड शिक्षा अधिकारी दुध्दि महेंद्र मौर्य के निर्देशन में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक राजकमल यादव ने बताया कि मतदाता जागरूकता को लेकर छात्राओं ने रंगोली सजाओ प्रतियोगिता में प्रतिभा किया तथा एक से बढ़कर एक रंगोली विद्यालय के प्रांगण में बनाया । आगामी लोकसभा चुनाव के लिए शत प्रतिशत मतदान की अपील की गई। विभिन्न रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों ने मेरा वोट मेरा अधिकार वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है जैसे स्लोगन लिखकर मतदान के लिए प्रेरित किया, इस मौके पर विद्यालय के छात्रों में महक कुमारी, मानसी कुमारी कोमल कुमारी ,तृषा कुमारी ,प्रिया, खुशी कुमारी, वैष्णवी केसरी ,प्रतीक कुमार लक्षित कुमार, प्रतिक,आदि रहे इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग एवं सफाई कर्मचारी तथा शिक्षक अंजू रानी श्वेता जायसवाल शालिनी पद्मावती संगीता चंचल सुनील कुमार विजय कुमार अवधेश कुमार सुरेश भारती धनु राम ओमप्रकाश पटेल जगदीश प्रसाद राजेश रावत रेखा देवी अनीता देवी दीपा कुमारी शकुंतला देवी तथा बच्चे उपस्थित रहे।