संवाददाता – रवि कुमार सिंह-(दुद्धी/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)–डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
दुद्धी| स्थानीय क़स्बा सहित आस पास के ग्रामीण इलाकों के कुल 17 निवासियों को पागल कुत्तों ने काट लिया जिससे लोगों में हड़कम्प व्याप्त है | पागल कुत्तों के शिकार हुए कुल 17 लोग स्थानीय सीएचसी पर एक के बाद एक आते रहे और वैक्सीन लेते लगवाते रहें| पागल कुत्तों के आतंक से नगरवासियों में खौफ का माहौल बना हुआ है | ये अवारा पागल कुत्ते एक है या कई की संख्या में इसका आकलन नही हो सका है |
जानकारी के मुताबिक
पल्लवी पुत्री अमित कुमार निवासी,कुंदन पुत्र कृष्ण प्रसाद निवासी क़स्बा दुद्धी ,मैरून निशा पत्नी नबाब अली निवासी दिघुल ,नुसरत बानो पुत्री निवासी दिघुल ,शिवानी पुत्री अमर निवासी भालुकुदर , प्रियांश पुत्र विजय कुमार निवासी कोरची ,पुप्पू पुत्र कामेश्वर निवासी फुलवार ,सोनी पुत्री बंधुराम निवासी दुद्धी ,शीला देवी पत्नी द्वारिका प्रसाद निवासी खजूरी ,राकेश कुमार पुत्र देव प्रसाद निवासी विंढमगंज ,दिया पुत्री लक्षमण निवासी हरनाकछार ,बबिता देवी पत्नी अभिनंदन निवासी महुली ,राकेश सिंह पुत्र मृत्युंजय सिंह निवासी दुद्धी ,चंद्रकांत तिवारी पुत्र सीताराम ,परी पुत्री संजय कुमार ,रूह पुत्र उमेश ,अरशद पुत्र तैयब अली निवासी टेढ़ा को नगर में घूम रहे आवारा कुत्ते ने काट लिया|