महाविद्यालय में हर्षोउल्लास से मनाई गई भारत रत्न डॉ भीम राव अम्बेडकर जयंती
सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)–डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
ओबरा/सोनभद्र।नगर के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में रविवार को भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी की जयंती बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डॉ प्रमोद कुमार व प्राध्यापकगण कर्मचारी गण द्वारा बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर ने अपने विचारों और कार्यों के माध्यम से भारतीय समाज में जातिवाद,असमानता,और अधिकारों के बारे में जागरूकता पैदा किया।उनके द्वारा लिखित भारतीय संविधान ने भारतीय नागरिकों को स्वतंत्रता,समानता और न्याय का अधिकार प्रदान किया।वही एसोसिएट प्रोफेसर राजनीति विज्ञान डॉ महेन्द्र प्रकाश ने कहा कि बाबा साहब की जयंती हमे उन महान विचारक,समाजसेवी, और संविधान निर्माता की याद दिलाती है।
जिन्होंने अपने जीवन को, समाज को न्याय और समानता की दिशा में बदलने के लिए समर्पित किया।इस दौरान प्रोफेसर संस्कृत डॉ राधाकांत पाण्डेय ने कहा कि हमे बाबा साहब के विचारों को याद करने का समय है और उनके संदेश को आज के समय में अपनाने का संकल्प लेना चाहिए।इस अवसर डॉ उपेंद्र कुमार,डॉ विकास कुमार,डॉ महीप कुमार,डॉ वैशाली शुक्ला,प्रमोद कुमार केसरी,महेश पाण्डेय,सैफुद्दीन,मनीष कुमार उपस्थित रहे।