नव प्रवेशी बच्चों ने फीता काटकर स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम का प्रारंभ किया

0

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज

विंढमगंज सोनभद्र विकास खंड दुद्धी के अंतर्गत कम्पोजिट विद्यालय बुटवेढवा विंढमगंज में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत 12 सप्ताह के स्कूल रेडिनेश कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सर्व प्रथम कक्षा एक में नव प्रवेशी बच्चों द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

विद्यालय की नोडल शिक्षिका शालिनी कुमारी एवं पद्मावती देवी ने चंदन टीका लगा कर स्वागत किया। तथा बच्चों को कॉपी पेंसिल इत्यादि देकर शिक्षा प्रारंभ करने हेतु प्रोत्साहित किया बच्चों को नियमित विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया । प्रधानाध्यापक राजकमल ने बताया कि नवीन सत्र का प्रारंभ में कक्षा एक के नव प्रवेशी बच्चों के लिए, सहज , आनंद युक्त तथा भय मुक्त वातावरण का होना बहुत जरूरी है । जिससे बच्चे आसानी से विद्यालय से जुड़ सके तथा विद्यालय के माहौल से परिचित हो सके। इसलिए नई शिक्षा कानून के अंतर्गत प्रतिवर्ष नवीन सत्र के प्रारंभ में कक्षा एक के नव प्रवेशी बच्चों के लिए स्कूल रेड़ीनेस की कक्षाएं संचालित की जाती है बच्चों को खेल गतिविधि से जोड़ते हुए विधिक कौशलों का विकास किया जाता है जो आगे की शिक्षा में सहायक बनती है इस अवसर पर विद्यालय की समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here