नगर पंचायत अध्यक्ष ने फीता काटकर निशुल्क प्याऊ का किया शुभारंभ।
(दुद्धी सोनभद्र ) दुद्धी नगर पंचायत के कस्बा स्थित म्योरपुर रोड तिराहे पुलिस बूथ के ठीक बगल में नवरात्रि के अष्टमी तिथि के दिन मां भारती जन सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल हलवाई के द्वारा गर्मी में राहगीरो की प्यास बुझाने हेतु शीतल पेयजल की व्यवस्था निशुल्क किया गया ।
जिसका शुभारंभ आज नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन के द्वारा फीता काटकर किया गया कार्यक्रम की शुरुआत मे दो मिट्टी के घडो के ऊपर पुष्प अक्षत गुड रखकर वरिष्ठ सेवा निवृत्ति अध्यापक नंदकिशोर तिवारी के द्वारा पूजा पाठ उपरांत नारियल फोड़कर किया गया और सभी को ट्रस्ट के अध्यक्ष ने घड़े से पानी निकाल कर पिलाया। ट्रस्ट के द्वारा इस भीषण गर्मी मे लोगों को थोड़ी राहत देने हेतु इस किये गए पुनीत कार्य के लिए प्रशंसा किया। इस मौके पर कृष्ण दत्त तिवारी अंकेश कुमार रत्नेश कुमार सहित अन्य बीज विक्रेता उपस्थित रहे।