फील्ड अफसर ने लिया पेट्रोल सहित डीजल का सैम्पल
दुद्धी| पेट्रोल पंप पर पेट्रोल की जगह मिलावटी पेट्रोल दिए जाने की सूचना पर रविवार की शाम मेसर्स एसएनबी फिलिंग स्टेशन पहुँचे इंडियन ऑयल के फील्ड अफसर शुभम सिंह ने पूर्ति निरीक्षक निर्मल सिंह के साथ पेट्रोल ,
सहित डीजल व एक्सट्रा प्रीमियम पेट्रोल का बारी – बारी से विभिन्न टैंकों से सैम्पल कलेक्ट किया| पूर्ति निरीक्षक निर्मल सिंह ने बताया कि यह लिया हुआ नमूना इंडियन की प्रयोगशाला भेजी जाएगी उसके बाद इसकी रिपोर्ट डीएसओ को सौंपी जाएगी | उन्होंने बताया कि लिया गया नमूना तीन प्रतियों में तैयार की जाती है जिसमें एक प्रति पम्प स्वामी के पास रहता है ,दूसरा प्रयोगशाला भेजी जाती है वहीं तीसरी डीएसओ ऑफ़िस भेजी जाती है| उन्होंने कहा जिस नोज़ल से पानी मिला तेल आ रहा था उसे वितरण पर रोक लगा दी गयी है ,वहीं एक्सट्रा प्रीमियम पेट्रोल व डीजल की बिक्री बहाल कर दी गईं है |