लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए,सघन चेकिंग अभियान जोरों शोरों पर
सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)–डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
ओबरा/सोनभद्र।कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सुभाष तिराहा पर क्षेत्राधिकारी डॉ.चारू द्विवेदी के निर्देशानुसार सघन चेकिंग अभियान जोरों शोरों पर जारी।जहां चार पहिया वाहन और दो पहिया वाहनों की चेकिंग किया गया।इसी क्रम में बताते चलें कि जिन वाहनों के चालक सीट बेल्ट नहीं लगाएं है और वाहन का कागज कंप्लीट नहीं है,तो उसका चालान भी काटा गया।
जो कार्य पुलिस प्रशासन का सराहनीय पूर्वक रहा। जहां मौके पर चौकी इंचार्ज सरीमन सोनकर कोतवाली ओबरा जनपद सोनभद्र,और वहीं यातायात विभाग से उप निरीक्षक तीरथ लाल सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।