स्कूल चलो अभियान और मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन

0

स्कूल चलो अभियान और मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन

विकास खण्ड दुद्धी के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बुटबेढ़वा में स्थित कम्पोजिट विद्यालय विंढमगंज में आज खण्ड शिक्षा अधिकारी दुद्धी महेन्द्र मौर्य के निर्देशन में स्कूल चलो अभियान एवं मतदाता जागरुकता रैली प्रधानाध्यापक राजकमल के नेतृत्व में बच्चों ने विद्यालय परिसर से होते हुए कहारी मुहल्ला, थाना रोड, स्टेशन रोड,

भारतीय इंटर कॉलेज होते हुए मुस्लिम मुहल्ला में निकाला नारा लगाते हुए निकाला बच्चो द्वारा जागरूकता के क्रम में नारा लगाए जा रहे थे हम बच्चो का नारा है, शिक्षा अधिकार हमारा है। हम भी स्कूल जाएंगे, मम्मी पापा का मान बढ़ाएंगे। बच्चों को स्कूल में नामांकन कराने तथा नियमित स्कूल भेजने के लिए जनसमुदाय एवं अभिभावको को प्रेरित किया। इसके साथ ही स्वीप ” के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के क्रम में बच्चों ने सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, जन जन का यह नारा है मतदान अधिकार हमारा है, लोकतंत्र की सुनो पुकार, मत खोना मत का अपना अधिकार के नारे द्वारा मतदाताओं को आगामी लोकसभा चुनाव में वोट देने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षको ने जन सम्पर्क भी चलाया तथा 6 से 14 वर्ष के बच्चों को विद्यालत में नामांकन कराने तथा नियमित स्कूल भेजने का अनुरोध किया। शिक्षिका अंजूरानी, शालिनी कुमारी, पद्‌मावती देवी,श्वेता जायसवाल, संगीता तथा चंचला कुमारी ने सहयोग किया।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here