मानक के अनुरूप नहीं बन रहा संपर्क मार्ग,ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
विभाग ने काम रोक कर ठेकेदार को दिया चेतावनी
म्योरपुर ब्लॉक के फारीपांन पूर्वी देवहार संपर्क मार्ग का मामला
(म्योरपुर सोनभद्र)म्योरपुर ब्लॉक के आदिवासी बाहुल्य ग्राम पंचायत फरीपान चौरा घुटरा से उतर टोला पूर्वी देवहार पेंटिंग संपर्क मार्ग के निर्माण में मानकों की अनदेखी की शिकायत पर लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता ने शनिवार को काम रोकवा दिया और ठेकेदार को कड़ी चेतावनी देते हुए मानक के अनुरूप कार्य कराने का निर्देश दिया है।
ग्रामीणों ने शनिवार को मामले को लेकर बेचन राम, देव शाह,अनिता,सुनील,देवनाराण , जगर शाह,मोती,संजय आदि ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और बताया की लगभग तीन किमी लंबी संपर्क मार्ग का निर्माण 15 साल बाद कराया जा रहा है जिसमे सोलिंग की कुटाई किए बिना और भस्सी ठीक से मिलाए बिना पेंटिंग कार्य कराया जा रहा है। यही नहीं पानी का छिड़काव भी नही कराया गया। इस तरह सड़क कुछ दिनों में ही उखड़ जायेगी।ग्रामीणों ने आरोप लगाया की निर्माण कार्य करा रहे मुंशी विभाग के साथ ठेकेदार को भी धोखे में रख कर मानकों की अनदेखी कर रहा है।जिसकी जांच होनी चाहिए। सेल फोन पर अवर अभियंता रामाश्रय राम ने बताया की ग्रामीणों की शिकायत पर काम रोक कर पानी छिड़काव और सोलिंग की कुटाई कराने का निर्देश ठेकेदार को दिया है ।बताया की मानकों का हर हाल में पालन कर के ही निर्माण कार्य होगा।