झारखंड से जीबीजीजी (म.प्र) को कोयला लदी मालगाड़ी के एक वैगन में लगी आग । 

0

ब्रेकिंग न्यूज़ :-(बड़ा रेल हादसा टला )

झारखंड से जीबीजीजी (म.प्र) को कोयला लदी मालगाड़ी के एक वैगन में लगी आग ।

(दुद्धी/सोनभद्र) दुद्धी नगर स्टेशन से लगभग शाम 4:55 पर गुजर रही कोयल लदी मालगाड़ी के छठवें नंबर वैगन से धुआं उठा देख तत्काल रूप से सभी रेलकर्मी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर पहुंच गए व प्राइवेट पानी टैंकर से आग को बुझाने के प्रयास मे लग गए आपको बताते चले कि जीबीजीजी (म.प्र ) (अप)स्टेशन के लिए मालगाड़ी कोयला लोड कर झारखंड से बुधवार को आ रही थी।

कि रास्ते में आते वक्त इंजन से छठे वैगन में अचानक आग लग गई थी ।जो कई स्टेशनों से होकर गुजरते हुए ,दुद्धी स्टेशन पर लगभग शाम 4:55 बजे पहुंची ,रेल कर्मियों के द्वारा वैगन से धुआं उठता देख तुरंत स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी गई और अन्य सहयोगीयो के साथ आग पर काबू पाने के लिए घंटो प्रयास किया गया और उक्त वैगन में लगे आग को लगभग 8:30 बजे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया और कोयले में लगी आग को बुझाया गया। इस मौके पर शैलेश कुमार, ऐनक सिन्हा, ,निशांत प्रतीक( स्टेशन मास्टर )सुरेश साह,आर पटवारी ,राजीव कुमार यादव (प्वाइंट मैंन) पंकज सिंह आरपीएफ, सहित अन्य रेलकर्मी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here