आदिवासी अधिकार मंच ने भाजपा प्रत्याशी श्रवण सिंह गौड को दिया समर्थन।

0

आदिवासी अधिकार मंच ने भाजपा प्रत्याशी श्रवण सिंह गौड को दिया समर्थन।

श्रवण सिंह गौड ने सबका साथ सबका विकास के साथ आदिवासियों के मान सम्मान की रक्षा का दिलाया भरोसा

आदिवासी अधिकार मंच के अध्यक्ष रमाशंकर गोंड ने आदिवासियों के संग दिया समर्थन।

(दुद्धी सोनभद्र )आदिवासी अधिकार मंच ने दुद्धी विधानसभा उप चुनाव में भाजपा विधायक प्रत्याशी श्रवण सिंह गोंड़ को अपना समर्थन देकर चुनाव को दिलचस्प बना दिया है। शुक्रवार को दुद्धी विधानसभा क्षेत्र के जामपानी ग्राम पंचायत में आदिवासी अधिकार मंच के अध्यक्ष रमाशंकर गोंड़ की अध्यक्षता में आदिवासी अधिकार मंच का समर्थन भाजपा विधायक प्रत्याशी श्रवण सिंह गोंड़ को मिला। ज्ञात कराना है कि गत दिनों गौड समाज के गौड़वाना गणतंत्र पार्टी द्वारा भी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेवा सुशासन गरीब कल्याण की नीति से प्रभावित होकर भाजपा को समर्थन की घोषणा किया है l

दुद्धी विधानसभा क्षेत्र 403 उपचुनाव में भी आदिवासी अधिकार मंच के दर्जनों आदिवासियों ने आदिवासी परंपरा अनुसार गुड़ घी के सानिध्य में आराध्य जयबड़ा देव , व प्रकृति की पूजा अर्चना उपरांत आगंतुक आदिवसीयो का पीली पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया । इस दौरान श्रवण सिंह गोंड ने कहा कि गरीब मजदूर किसान का बेटा हूं और गरीबी क्या है ,भली भांति जानता हूं यह उपचुनाव दुद्धी की प्रत्येक जनता को मिलकर लड़ना होगा। आपके अधिकार मान सम्मान की रक्षा पर कोई आंच नहीं आने दूंगा l इस कार्यक्रम में पूर्व राज्य मंत्री सुभाष सिंह खरवार उमाशंकर सिंह उर्फ बबई मरकाम जय नारायण सिंह गोंड़ दीवान सिंह गोंड़ , जीत सिंह खरवार जवाहर जोगी सहित आदिवासी अधिकार मंच के कार्यकर्ता/पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here