प्रेक्षक ने आगामी लोक सभा चुनाव व विधान सभा चुनाव के तैयारियों की किया समीक्षा

0

प्रेक्षक ने आगामी लोक सभा चुनाव व विधान सभा चुनाव के तैयारियों की किया समीक्षा
संवाददाता –
 रवि कुमार सिंह-(दुद्धी/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE

सुपरवाइजरों , सेक्टर मजिस्ट्रेटों ,बीएसटी ,वीवीटी ,एफएसटी ,एसएसटी पद पर कार्यरत चुनाव अधिकारियों की बैठक ले कराया दायित्वबोध

बूथों पर एक- दो दिनों में सभी कमियों को दुरुस्त करने के दिये निर्देश

दुद्धी| स्थानीय तहसील सभागार में गुरुवार को प्रेक्षक असलम अहमद ने बैठक कर दुद्धी तहसील अंतर्गत आगामी लोक सभा चुनाव व विधान सभा उप चुनाव की तैयारियों समीक्षा की | उन्होंने सुपरवाइजरों , सेक्टर मजिस्ट्रेटों ,बीएसटी ,वीवीटी ,एफएसटी ,एसएसटी के पद पर तैनात कर्मियों से एक एक कर उनके दायित्वों के बारे जाना|


प्रेक्षक ने कहा कि एक दो दिनों के भीतर बूथ की सभी मूलभूत समस्यायों को दूर कर लिया जाए , मतदान के दिन दिव्यांग व अति वृद्धजनों के लिए मतदान कराये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए कि कितने लोगों को पोस्टल बैलेट मतदान कराना है और कितने लोगों को बूथ पर आकर मतदान करेंगे | उन्होंने सुपरवाइजरों को कहा कि आपकी जिम्मेदारी है कि बूथों की कमियों की सूचना एक दिन के भीतर लिखित उपलब्ध करा दे जिससे जल्द से जल्द उसे दूर किया जा सके,सभी वेब कास्टिंग वाले बूथों पर पॉवर प्लग की व्यवस्था भी देख ले जिससे मतदान के दिन कोई वेबकास्टिंग में व्यवधान उत्पन्न ना हो सके |उन्होंने सुपरवाइजरों के एफएसटी ,एसएसटी ,वीएसटी , वीवीटी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी सभा हो रही है या पैसे व सामग्री बांटे जा रहे है तो उसकी वीडियो रिकार्डिंग अनिवार्य तौर पे की जाए | उन्होंने कहा कि विधान सभा चुनाव के लिए व्यय सीमा 40 लाख व लोकसभा चुनाव के लिए 95 लाख तय की गई है ,कोई भी प्रत्याशी इससे ज्यादा खर्च नही करेगा|आपके रिपोर्ट के आधार पर ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी , वीएसटी की टीमें फील्ड में चक्रमण करती रहेगी और पैनी निगाह बनाते हुए विभिन्न गतिविधयों की वीडियो ग्राफी कराएगी ,कही ऐसा ना हो कोई गतिविधि ऐसी हो जाये जो आपको पता ना लग सके और वह चुनाव आयोग तक पहुँच जाए|प्रत्यशियों के कोई भी कार्य जो व्यय से जुड़ा हो उसकी रिकार्डिंग अनिवार्य है , कोई भी सूचना हो तो अपने आरओ व एआरओ को उचित करें जिससे आवश्यक कदम उठाया जा सके|जिससे आदर्श आचार संहिता के उलंगन ना हो सके|इस दौरान तहसीलदार अमित कुमार सिंह , नायाब तहसीलदार ज्ञानेंद्र सिंह ,बीडीओ राम विशाल चौरसिया ,एबीएसए महेंद्र मौर्या मौजूद रहे|

 

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here