युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने प्ले कार्ड के माध्यम से मोदी अगेन की अपील

0

युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने प्ले कार्ड के माध्यम से मोदी अगेन की अपील

– मोदी जी की तीसरी पारी,युवा मोर्चा की जिम्मेदारी

सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
ओबरा/सोनभद्र। स्थानीय राम मंदिर में गुरुवार की देर शाम भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर कार्यकर्ताओं ने प्ले कार्ड लेकर जन संदेश दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अरविंद सोनी ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओबरा विधानसभा संयोजक एवं जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह ने कहा कि मंदिर में विराजमान प्रभु से मोदी सरकार की प्रचंड विजय को लेकर कार्यकर्ताओं ने कामना की है। और आगंतुक श्रद्धालुओं के समक्ष केंद्र सरकार की धार्मिक योजनाओं के अंतर्गत किए गए छोटे बड़े परिवर्तन पर प्रकाश डालते हुए पूरे भारतवर्ष में सनातन धर्म की पताका फहराने वाले मोदी जी के पुनः ऐतिहासिक जीत के लिए अपील की गई। भारत की संस्कृति,परंपरा एवं धर्म को सतत शिखर गति देने वाले देश के प्रधानमंत्री की कर्तव्य परायणता जन-जन तक पहुंचना और उनके पुण्य कर्मों में सहयोगी बनने को लेकर संकल्प लिया गया, ताकि देश और प्रदेश के लिए सदैव समर्पित मोदी सरकार और मजबूती से कार्य करे। युवा मोर्चा ने आवाहन किया कि सभी सनातनी साथीयों को एकत्रित होकर राष्ट्र के नाम लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव में भाजपा सरकार के 400 पार के लक्ष्य की प्रतिपूर्ति किया जाना ही ध्येय होना चाहिए। युवा मोर्चा ने प्ले कार्ड पर दैविक शक्तियों से संयुक्त लाइनों को दर्शाया जिसमें प्रमुख रूप से ओबरा मंडल करें पुकार अबकी बार 400 पार। बजरंगबली का है आशीर्वाद, अब की बार 400 पार।कान्हा बाँसुरी बजायेंगे फिर से मोदी आयेंगे।

भोले बाबा की जय-जयकार फिर एक बार मोदी सरकार।इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के ओबरा मंडल प्रभारी एवं जिला सह मीडिया प्रभारी रोशन सिंह,मंडल महामंत्री समीर माली,मंडल मंत्री रिजवान अहमद,मंडल मंत्री सागर महरोलिया,मंडल मंत्री संदीप अग्रवाल,विभाष घटक,आशीष तिवारी,रामदेव मौर्य,मीडिया प्रभारी कुमधज चौधरी,रंजीत कुमार इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here