यूपी की अंतिम विधान सभा (403) दुद्धी उपचुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी श्रवण सिंह गोंड ने दो सेट मे नामांकन किया दाखिल।
दुद्धी/सोनभद्र|दुद्धी विधान सभा (403) सीट से बीजेपी के उम्मीदवार श्रवण गोंड ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पर पर्चा दाखिल किया इस दौरान उनके समर्थकों में गजब का उत्साह व गर्मजोशी देखने को मिली| पर्चा दाखिला के दौरान आरओ कक्ष में उनके साथ जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता , राज्य मंत्री संजीव गोंड ,सदर विधायक भूपेश चौबे मौजूद रहें|समर्थकों ने बताया कि उन्होंने दो सेट में नामांकन दाखिल किया है | मीडिया से रूबरू होते हुए पूर्व जिला प्रचारक व बीजेपी के उम्मीदवार श्रवण गोंड ने कहा कि दुद्धी विधान जनजाति बाहुल्य क्षेत्र है यहां जनजाति व अन्य समाज के लोगों के रोजगार के लिए पूरे विधान सभा में जगह जगह कुटीर उद्योग लगवाने का कार्य करेंगे ,कहा कि इस क्षेत्र से बेरोजगार युवा जो पलायन कर बाहर रोजगार की तलाश में जा रहे है उन्हें जिले मे चल रहे कल कारखानों में रोजगार दिलाने का काम करेंगे| दुद्धी जिला बनाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि जनता की इस आवाज को वे पार्टी के शीर्ष नेताओं तक पहुँचा कर दुद्धी को जिला बनवाने का पूरा प्रयास करेंगे, वहीं विधान सभा क्षेत्र में जनजातियों के लिए बेहतर शिक्षा मुहैया कराने के लिए बेहतर शिक्षण संस्थानों का खुलवाने का भी प्रयास करेंगे |
इस मौके पर सदर विधायक भूपेश चौबे, लोकसभा संयोजक अमरेश पटेल, विधानसभा पालक दुद्धी रमेश मिश्रा, पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सुभाष खरवार, गेंदालाल घसिया, पूर्व जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, धर्मवीर तिवारी, रामलखन सिंह, जिला पंचायत सदस्य म्योरपुर सुषमा सिंह गोंड, रामविचार गोंड, म्योरपुर ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गोंड, जिला महामंत्री जीत सिंह खरवार, रामसुन्दर निषाद, विधानसभा संयोजक सोना बच्चा अग्रहरी, पन्नालाल जायसवाल, शारदा खरवार, सुरेन्द्र अग्रहरी, बर्फीलाल, रमाशंकर गोंड, लक्ष्मण धरकार, जिला मिडिया प्रभारी अनूप तिवारी, बृजेश श्रीवास्तव, सहित सैकडों कार्यकर्ता मौजूद रहे।