संदिग्ध परिस्थितियों में 62 वर्षीय अधेड़ की हुई मौत जांच में जुटी पुलिस ।
तीन माह पहले अधेड़ की धर्मपत्नी की जलने से हुई थी मौत, ।
रिपोर्ट( रवि सिंह)
(दुद्धी सोनभद) दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मनबसा में बीती शुक्रवार की देर रात्रि एक अधेड़ ने अपने ही घर के बड़ेर में रस्सी के सहारे लटकता हुआ शव मिला ,घर के परिजन जब सुबह उठकर देखा ,तो वृद्ध का शव रस्सी के सहारे लटक रहा था ,
जिसे देख सब चीखने चिल्लाने लगे और इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दिया ग्राम प्रधान ने मृतक अधेड़ की जानकारी दुद्धी कोतवाली को दिया सूचना पर पहुंचे दुद्धी कोतवाली पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाया और कब्जे में ले पंचनामा कर पीएम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया एवं अग्रिम कार्रवाई में पुलिस जुट गई । जानकारी के अनुसार 62 वर्षीय रामलखन पुत्र रनमत जो एक आदिवासी किसान थे, जिनके तीन पुत्र व एक पुत्री है। जिनमे सभी का विवाह हो चुका है। वही एक बड़े पुत्र की 1 वर्ष पूर्व मौत हो चुकी थी ,जो बाहर काम करने गया था । तीन माह पूर्व राम लखन की धर्मपत्नी की भी मौत जलने से हो गई थी। शायद तभी से लेकर राम लखन मानसिक अवसाद में रहते थे ,वर्तमान समय में घर में दो बहुएं और उनके छोटे-छोटे बच्चे रहते हैं। लोगो का कहना है । कि एक लड़का इनका बाहर कमाने गया है । घर की चिंता एवं बड़े बेटे व पत्नी की मौत के बातो से परेशान होकर फांसी लगाकर अपने जीवन की इहलीला समाप्त कर ली होगी, ‘बरहाल’ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच की कार्यवाही में जुट गई है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही अधेड़ की मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।