बकरीद त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक हुई सम्पन्न l 

0

बकरीद त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक हुई सम्पन्न l

दुद्धी, सोनभद्र- बकरीद पर्व को लेकर मंगलवार को स्थानीय पुरानी कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक  पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप सिंह चंदेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण तरिके से मनाने पर विस्तार से चर्चा की गयी। सीओ श्री सिंह ने कहा कि त्यौहार को सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनायें,धार्मिक संगठन से जुड़े कई वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे।

सदर कल्लन खां ने कहा कि बकरों की कुर्बानी और नमाज सलीके से अदा की जायेगी। अन्य वक्ताओं ने कहा कि त्यौहार पर बिजली,पानी व साफ सफाई का विशेष ख्याल रखा जाये। अधिकारियों ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन देते हुए पर्व को सादगी व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। इस अवसर पर चेयरमैन कमलेश मोहन, कोतवाल मनोज सिंह,चौकी इंचार्ज रामअवध यादव,एसआई संजीव राय, काशी सिंह कुशवाहा, अमवार चौकी इंचार्ज मनोज सिंह, जेबीएस संरक्षक कन्हैयालाल अग्रहरि,अध्यक्ष पंकज जायसवाल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेन्द्र गुप्ता, सुरेन्द्र अग्रहरि,कमलेश सिंह कमल, शमीम अंसारी ग्राम प्रधान सुरेश प्रतिनिधि निरंजन जायसवाल बृजेश कुशवाहा, संतोष पनिका,जियुत कुशवाहा,सुभाष चंद्र, प्रधान शिवकुमार यादव, समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here