चाँचीकला स्कूल में जरूरतमद बच्चों को दी गई सोलर लाइट

0

चाँचीकला स्कूल में जरूरतमद बच्चों को दी गई सोलर लाइट

कोन ।स्थानी ब्लॉक के अंतर्गत चाँची कला उच्च प्राथमिक विद्यालय में 30 बच्चों को निःशुल्क सोलर लैंप वितरण किया गया डिजिटल साथी फाउंडेशन कोन के संस्थापक वेद प्रकाश ओझा ने बताया कि अति बाहुल्य पिछड़ा एवं पहाड़ी क्षेत्रों में निवास करने वाले 30 बच्चों को निःशुल्क सोलर लाइट वितरण किया गया

उन्होंने कहा कि यह सभी सुविधाएं रेनू किरण वेलफेयर फाउंडेशन नई दिल्ली के सहयोग से प्राप्त हुए हैं मैं उसे फाउंडेशन के सीईओ अविनाश कुमार जी को बधाई देता हूं ।जो इस अत्यन्त पिछड़ा क्षेत्र में गरीब असहाय एवं जिनके पास बिजली नहीं पहुंच पाई है उनको पढ़ने के सहयोग के लिए प्रोत्साहन किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि ऐसे ही अन्य जगहों पर भी रेनू किरण वेलफेयर फाउन्डेशन के तरफ से सोलर लाइट वितरण करने का कार्य जारी रहेगा ।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here