राजकीय महाविद्यालय ओबरा में स्नातक प्रथम वर्ष की प्रवेश काउंसिलिंग 16 जुलाई से

0
Oplus_0

राजकीय महाविद्यालय ओबरा में स्नातक प्रथम वर्ष की प्रवेश काउंसिलिंग 16 जुलाई से

सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE

ओबरा/सोनभद्र।नगर स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में बी०ए०, बी०एससी० एवं बी०कॉम० प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु आवेदन किए अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट दिनांक 12 जुलाई, 2024 को महाविद्यालय की वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है। प्रवेश काउंसिलिंग हेतु सभी अभ्यर्थियों को अपने साथ प्रवेश आवेदन पत्र, टी०सी० एवं सी०सी०,हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र,आधार कार्ड,आरक्षित वर्ग से हैं तो नवीनतम जाति प्रमाण पत्र, सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) अभ्यर्थी का प्रमाण पत्र, एक/दो वर्ष अन्तराल का नोटरी द्वारा प्रमाणित शपथ पत्र तथा अधिभार हेतु प्रमाण पत्र की मूलप्रति एवं समस्त प्रमाणपत्रों की स्वप्रमाणित छायाप्रति लाना अनिवार्य है।

Oplus_0

उक्त आशय की जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि बीकॉम प्रथम वर्ष के अनारक्षित वर्ग के एवं इडब्लूएस के मेरिट लिस्ट के अभ्यर्थियों की प्रवेश काउंसिलिंग दिनांक 16 जुलाई, 2024 को,बीकॉम प्रथम वर्ष के पिछड़ी जाति,अनुसूचित जाति,अनुसूचित जन जाति के मेरिट लिस्ट के अभ्यर्थियों की प्रवेश दिनांक 19 जुलाई, 2024 को,बीएससी प्रथम वर्ष जीव विज्ञान के मेरिट लिस्ट के अभ्यर्थियों की प्रवेश काउंसिलिंग दिनांक 20 जुलाई,2024 को बीएससी प्रथम वर्ष गणित वर्ग के मेरिट लिस्ट के अभ्यर्थियों की प्रवेश काउंसिलिंग दिनांक 22 जुलाई को,बीए प्रथम वर्ष अनारक्षित वर्ग एवं ईडबलूएस मेरिट लिस्ट के क्रम संख्या 1 से क्रम संख्या 120 तक के मेरिट लिस्ट के अभ्यर्थियों की प्रवेश काउंसिलिंग दिनांक 23 जुलाई, 2024 को,बीए प्रथम वर्ष अनारक्षित वर्ग एवं मेरिट लिस्ट क्रम संख्या 121 से 240 तक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग दिनांक 24 जुलाई 2024 को, बीए प्रथम वर्ष ओबीसी मेरिट लिस्ट के अभ्यर्थियों की प्रवेश काउंसिलिंग दिनांक 25 जुलाई 2024 को,बीए प्रथम वर्ष अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति के मेरिट लिस्ट के अभ्यर्थियों की प्रवेश काउंसिलिंग दिनांक 26 जुलाई 2024 को प्रातः 11.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक महाविद्यालय में सम्पन्न होगी।प्रवेश हेतु जारी मेरिट लिस्ट से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए अभ्यर्थी, प्रवेश समन्वयक असिस्टेंट प्रोफ़ेसर उपेंद्र कुमार मोबाइल नंबर 8318607915 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here