ऐसी है 'अनुपमा' की लव स्टोरी, रुपाली गांगुली से शादी करने के लिए अश्विन ने छोड़ दी विदेश की नौकरी

0
ऐसी है 'अनुपमा' की लव स्टोरी, रुपाली गांगुली से शादी करने के लिए अश्विन ने छोड़ दी विदेश की नौकरी

Rupali Ganguly and Ashwin K Verma

एक्ट्रेस रुपाली गांगुली का सीरियल अनुपमा साल 2022 में टीआरपी में छाया रहा. इस शो ने पहले नंबर पर अपनी जगह बनाये रखी. शो में वो अनुपमा नामक लीड रोल निभा रही हैं. उनके किरदार को बेहद पसंद किया जा रहा है. रुपाली गांगुली सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं और अपने परिवार के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

Rupali Ganguly and Ashwin K Verma

रुपाली गांगुली के पति का नाम अश्विन के वर्मा है और दोनों ने साल 2013 में शादी रचाई थी. अश्विन एक क्रिएटिव कंपनी के मालिक है. रुपाली और अश्विन की दोस्ती कब प्यार में बदल गई, दोनों को पता ही नहीं चला. शादी से 5 साल पहले ही उन्हें अपने प्यार का अहसास हुआ.

Rupali Ganguly and Ashwin K Verma

अश्विन ने रुपाली से शादी करने के लिए अपनी विदेश की नौकरी भी छोड़ दी थी. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी शादी बहुत जल्दबाजी में हुई थी.रुपाली और अश्विन ने काफी गुपचुप तरीके से शादी की थी क्योंकि उन्हें कोई भीड़भाड़ नहीं चाहिए था.

Rupali Ganguly and Ashwin K Verma

रुपाली और अश्विन का एक बेटा भी है जिसका नाम रुद्राक्ष है. रुपाली ने बॉलीवुडशादीज को दिये इंटरव्यू में बताया था कि, “हम सिर्फ 12 साल से दोस्त थे. हम पहली बार तब मिले थे जब मैंने उनके एक विज्ञापन के लिए मॉडलिंग की थी. फिर हम दोस्त बन गए और साथ काम करना शुरू कर दिया. उन्होंने ही मुझे प्रोत्साहित किया था टेलीविजन से जुड़ने के लिए. मुझे बस इतना पता है कि वह मुझसे बहुत प्यार करते हैं.”

Rupali Ganguly and Ashwin K Verma

बता दें कि अश्विन के वर्मा एक अंतरराष्ट्रीय बीमा कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट थे और वे अमेरिका में रहते थे. लेकिन जैसे ही उन्होंने अपनी भविष्य की योजनाओं और शादी पर विचार करना शुरू किया, अश्विन ने रुपाली से शादी करने और भारत में बसने के लिए अपनी विदेशी नौकरी छोड़ दी.

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here