नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) में एक के बाद एक बदलाव हो रहे है। बोर्ड ने रमीज राजा (Ramiz Raja) को अध्यक्ष पद से हटाने के बाद चीफ सेलेक्टर मोहम्मद वसीम की भी छुट्टी कर दी गई हो। रमीज राजा को निकालने के बाद अब नजम सेठी की अगुआई में नई कमेटी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की कमान संभाली है। सेठी ने पीसीबी के अध्यक्ष पर की जिम्मेदारी संभालते ही शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) की अगुवाई में एक सेलेक्शन कमेटी बनाई है। वहीं, शाहिद अफरीदी को अंतरिम चीफ सेलेक्टर बनाया गया है। उनकी सेलेक्शन कमेटी में अब्दुल रज्जाक और राव इफ्तिखार अंजुम भी शामिल हैं।
The interim selection committee chaired by Shahid Afridi held a meeting with Pakistan captain Babar Azam and head coach Saqlain Mushtaq pic.twitter.com/AxTR5h91mw
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 1, 2023
चीफ सेलेक्टर का कार्यभार संभालते ही शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने कई बड़े फैसले लिए है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ चुनी गई टेस्ट सीरीज के स्क्वॉड में बदलाव कर दिया। वहीं, वो युवा खिलाड़ियों को खेलने का मौका दे रहे हैं। इसी बीच, अफरीदी की अगुआई वाली अंतरिम सेलेक्शन कमेटी ने रविवार को कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और हेड कोच सकलेन मुश्ताक के साथ मीटिंग की।
यह भी पढ़ें
इस मीटिंग में वनडे क्रिकेट के टेम्पलेट और स्क्वॉड को लेकर लंबी बातचीत हुई। बैठक के बाद अफरीदी (Shahid Afridi) ने बताया कि, ‘हमारी मीटिंग अच्छी हुई। उनका रवैया सकारात्मक रहा। हम चाहते हैं कि पाकिस्तान की टीम पॉजिटिव क्रिकेट खेले। हमें उम्मीद है कि हम दोनों क्रिकेट की बेहतरी के लिए ऐसे ही मिलकर काम करेंगे।’
पाकिस्तान की टेस्ट क्रिकेट में पिच को लेकर अफरीदी ने अपनी ही टीम को घेरा। उन्होंने कहा, ‘हमारी कोशिश है कि पाकिस्तान पहले नंबर की टीम बने। इसके लिए पिच का बेहतर होना जरूरी है। अच्छी विकेट होनी चाहिए। हमारे खिलाड़ियों के दिलों में खौफ है। हम उस डर को निकालना चाहते हैं। ताकि हमारे यही प्लेयर इंग्लैं, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में खेलने जाएं तो दमदार प्रदर्शन करें। हम उसी माइंडसेट को बदलना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि नए तेज गेंदबाजों को भी अच्छी विकेट मिले। इसके लिए हमें घर में ही तैयारी करनी होगी। अच्छी पिच बनाने की कोशिश करेंगे।’