Gadar 2 की कहानी सुनकर क्यों छलक पड़े थे सनी देओल के आंसू, अनिल शर्मा ने बताई थी इसके पीछे की वजह

0
Gadar 2 की कहानी सुनकर क्यों छलक पड़े थे सनी देओल के आंसू, अनिल शर्मा ने बताई थी इसके पीछे की वजह

Gadar 2: सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर: एक प्रेम कथा साल 2001 में आई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया था. तारा सिंह और सकीना की लव स्टोरी ने हर किसी के दिल को छू लिया था. गदर का सीक्वल इस साल स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होने वाली है. इसका पहला पोस्टर भी जारी हो चुका है. लेकिन क्या आप जानते है जब एक्टर को आगे की कहानी सुनाई गई तो उनका क्या रिएक्शन था.

गदर 2 की कहानी सुनकर क्या था सनी का रिएक्शन?

सनी देओल की गदर भारतीय सिनेमा के इतिहास में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. एक इंटरव्यू में फिल्म डायरेक्टर अनिल शर्मा ने बताया था कि फिल्म की कहानी सुनकर सनी का क्या हाल था. अनिल ने कहा था, दो साल पहले नवरात्री के ही मौके पर हमारे फिल्म के राइटर शक्तिमान हमारे पास आए और बोले कि फिल्म गदर के लिए मेरे पास एक आइडिया है. मुझे स्टोरी पसंद आई. जब मैंने इसकी कहानी सनी साहब को सुनाई तो उनकी आंखें भर आई.

मुझे लगा कि बस…

फिल्म डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कहा था, मुझे लगा कि बस इन्हें पसंद आ गई तो ये इनके टाइप की स्टोरी है और ये जबरदस्त होगी. बता दें कि पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो जी स्टूडियो ने निर्देशक अनिल शर्मा और अभिनेता सनी देओल के परामर्श से गदर की रिलीज की तारीख तय कर दी है. सूत्र ने बताया, गदर 11 अगस्त, 2023 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी. कहा ये भी जा रहा है कि जल्द ही इसकी अनाउंसमेंट भी हो जाएगी.

ये होगी ‘गदर 2’ की कहानी

साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म गदर जहां 1947 में भारत के बंटवारे के दर्द को बयां करती हैं, वहीं इसका सीक्वल भारत-पाकिस्तान के एंगल से आगे बढ़ेगा. एक करीबी एक सूत्र ने 2019 में एक इंटरव्यू में पीटीआई को बताया था, “हम 15 साल से गदर सीक्वल पर काम कर रहे हैं. गदर तारा (सनी देओल), सकीना (अमीषा पटेल) और जीत (उनके बेटे) की कहानी दिखाएगी. कहानी भारत-पाकिस्तान के एंगल से आगे बढ़ेगी. इसके बिना गदर अधूरी है.”

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here