श्रद्धा मर्डर केस: अदालत ने आरोपी आफताब की जुडिशल कस्टडी दो हफ्ते के लिए बढ़ाई, नवंबर में हुई थी गिरफ्तारी

0
श्रद्धा मर्डर केस: अदालत ने आरोपी आफताब की जुडिशल कस्टडी दो हफ्ते के लिए बढ़ाई, नवंबर में हुई थी गिरफ्तारी

Shraddha Walker Murder Case: श्रद्धा वालकर मर्डर केस के बारे में हम सभी जानते हैं. इस मर्डर केस ने पूरे देश को बुरी तरह से हिला के रख दिया था. शुरूआती दौर में श्रद्धा को गुमशुदा समझा जा रहा था. लेकिन, बाद में श्रद्धा के मर्डर के केस में लिव इन पार्टनर आफताब को गिरफ्तार किया गया था. आफताब को नवंबर के महीने में इस मर्डर केस में गिरफ्तार किया गया था और आज इस केस से जुड़ा एक नया अपडेट आया है. बता दें दिल्ली कोर्ट ने आरोपी आफताब पूनावाला की न्यायिक हिरासत 2 हफ्तों के लिए बढ़ा दी है.

14 दिनों के लिए बढ़ी न्यायिक हिरासत

दिल्ली की एक अदालत ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या करने और शव के कई टुकड़े करने के मामले में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की न्यायिक हिरासत आज और 14 दिनों के लिए बढ़ा दी. पूनावाला को मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अविरल शुक्ला के समक्ष पेश किया गया था. अदालत ने उसकी न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी. पूनावाला के वकील एमएस खान ने कहा कि पुलिस ने अदालत को सूचित किया कि जांच के तहत पूनावाला के डेबिट और क्रेडिट कार्ड जब्त कर लिए गए हैं और आरोपपत्र दाखिल करने के बाद उन्हें वापस कर दिया जाएगा.

क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए दायर की अर्जी

इससे पहले, छह जनवरी को खान ने आरोपी के डेबिट और क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए एक अर्जी दायर की थी और कहा था कि इस सर्दी में पूनावाला के पास जेल में पर्याप्त गर्म कपड़े नहीं हैं. अदालत ने आज जेल के अधिकारियों को उसे गर्म कपड़े मुहैया कराने का निर्देश दिया. खान ने कहा कि पूनावाला ने अदालत को सूचित किया कि उसने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) पर किताबें उपलब्ध कराने के लिए जेल अधिकारियों को एक लिखित आवेदन दिया था, लेकिन, अनुरोध स्वीकृत होने के बावजूद किताबें उपलब्ध नहीं कराई गईं. खान के अनुसार जज ने कहा कि अगर किताबें उपलब्ध नहीं कराई जाती हैं तो आरोपी के वकील इसके लिए अर्जी दे सकते हैं. खान ने कहा, ‘‘जज ने पूनावाला से पूछा कि क्या वह अपना मुकदमा लड़ना चाहता है, इस पर उसने कहा कि वकील मेरा बचाव करेंगे लेकिन मैं इन किताबों को पढ़ने के बाद अपने वकील की सहायता करूंगा.

हत्या कर शव के 35 टुकड़े कर दिए

पिछले शुक्रवार को अदालत ने पूनावाला की न्यायिक हिरासत चार दिन के लिए बढ़ा दी थी और उसे पेश करने के लिए कहा था. आफताब पूनावाला (28) ने श्रद्धा वालकर की कथित तौर पर हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए थे और उन्हें राष्ट्रीय राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में फेंक दिया था. आरोपी को 12 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था. (वेब वार्ता इनपुट के साथ)

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here