Shubman Gill | Shubman Gill का बल्ला उगल रहा है आग, बीते 6 महीने में 6 सेंचुरी और IND vs NZ Ahmedabad 3rd T20I सेंचुरी ने बनाया दुनिया का ‘ऐसा’ दूसरा धुरंधर बल्लेबाज़

0
India Vs New Zealand 3rd ODI | इंदौर वनडे में टूटा Virender Sehwag और Gautam Gambhir का ऐतिहासिक रिकॉर्ड, और Shubhman Gill ने बना डाले एक साथ कई कीर्तिमान

ind-vs-nz-1st-odi-shubman-gill-statement-on-his-double-century-called-ishan-kishan-best-friend

-विनय कुमार

शुभमन गिल (Shubhman Gill) बीते 6 महीने के अंतराल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket), वनडे क्रिकेट (ODI Cricket) और T20I क्रिक्रेट  (T20I Cricket) में सेंचुरी ठोकने वाले बल्लेबाज़ बन गए। रिकॉर्ड्स बताते हैं कि भारतीय क्रिकेट के इतिहास में अब तक सिर्फ 5 बल्लेबाज़ों ने अपने करियर में 6 महीने के अंतराल में तीनों फॉर्मेट में सेंचुरी लगाई है। जिनमें सुरेश रैना, केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली और अब शुभमन गिल शामिल हैं।

गौरतलब है कि शुभमन गिल सिर्फ़ 6 महीने में तीनों फॉर्मेट में शतक ठोकने वाले दुनिया के 21वें बल्लेबाज़ हैं। यही नहीं, सबसे कम उम्र में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सेंचुरी लगाने वाले वे दुनिया के दूसरे बल्लेबाज़ भी बन गए। जबकि इस मामले में पहला नाम पाकिस्तान के मोहम्मद शहजाद (Mohammad Shehzad) का है, जिन्होंने 22 साल 127वें दिन यह रिकॉर्ड बनाया था। शुभमन गिल ने 23 साल 146वें दिन यह कीर्तिमान अपने नाम किया।

आपको याद दिला दें कि गिल ने बीते 6 महीनों में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सेंचुरी तो ठोकी ही है, लेकिन इन 6 महीनों में उनके बल्ले ने 6 शतक उगले हैं। आइए जानें Shubhman Gill ने बीते 6 महीनों में कब और किसके खिलाफ सेंचुरी लगाई:

यह भी पढ़ें

6 महीने में शुभमन गिल के 6 सेंचुरी

1. 126* (63 गेंदों में) बनाम न्यूजीलैंड, T20 मैच, फरवरी, 2023

2. 112 रन (78 गेंदों में) : बनाम न्यूजीलैंड, वनडे मैच, जनवरी, 2023

3. 208 रन (149 गेंदों में) : बनाम न्यूजीलैंड, वनडे मैच, जनवरी, 2023

4. 116 रन (97 गेंदों में) : बनाम श्रीलंका, वनडे मैच, जनवरी, 2023

5. 110 रन (152 गेंदों में) : बनाम बांग्लादेश, टेस्ट मैच, दिसंबर, 2022

5. 130 रन (97 गेंदों में ) : बनाम जिम्बाब्वे, वनडे मैच, अगस्त 2022

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here