Delhi Bus Fire | दिल्ली के कंझावला में DTC की बस में लगी आग, कोई हताहत नहीं

0
Delhi Bus Fire | दिल्ली के कंझावला में DTC की बस में लगी आग, कोई हताहत नहीं

Video Screegrab

नई दिल्ली: दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की एक बस में सोमवार को कंझावला में आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दमकल विभाग के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें दोपहर एक बजकर 37 मिनट पर घटना की सूचना मिली।

 मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना रोहिणी इलाके के लाडपुर बस स्टैंड की है। यहां दिल्ली परिवहन निगम की बस में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि, कुछ देर में ही आग ने बस को अपनी चपेट में ले लिया। काफी दूर से ही आग का धुंआ नजर आ रहा था एवं धुएं का गुबार आसमान में छा गया।

यह भी पढ़ें

सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की टीम पहुंची। हालांकि, दमकल विभाग की गाड़ियां ने आग बुझाने का अभियान शुरू किया। इस दौरान दमकल टीम ने करीब दो घंटे की मशक्‍त के बाद बस में लगी आग को काबू किया। आग पर शाम चार बजकर 20 मिनट के करीब काबू कर लिया गया। हालांकि, आग की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।  

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here