India Vs Australia | Border Gavaskar Trophy के इतिहास के ये हैं 7 सबसे बड़े रनबाज़, और ताज़ा सीरीज में Ravichandran Ashwin के नाम हो सकता है टेस्ट क्रिकेट का एक और बड़ा रिकॉर्ड

0
India Vs Australia | Border Gavaskar Trophy के इतिहास के ये हैं 7 सबसे बड़े रनबाज़, और ताज़ा सीरीज में Ravichandran Ashwin के नाम हो सकता है टेस्ट क्रिकेट का एक और बड़ा रिकॉर्ड

ind vs end ravichandran ashwin-england-departure-delayed-after-testing-covid-positive-likely-to-miss-practice-match-vs-leicestershire-eng-vs-ind

-विनय कुमार

ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के दौरे पर है। गुरूवार, 9 फरवरी से 4 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज ‘बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी’ (Border Gavaskar Trophy Test Series AUS vs IND, 2023) का पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा। आइए जानें इस प्रतिष्ठित टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों के नाम और उनके स्कोर।

Border Gavaskar Trophy के 7 सबसे बड़े रनबाज

1. सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) – 34 मैचों की कुल खेली 65 पारियों में 3262 रन

2. रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) : 29 मैचों की कुल खेली 51 पारियों में 2555 रन

3. वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) : 29 मैचों की कुल खेली 54 पारियों में 2434 रन

4. राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) : 32 मैचों की कुल खेली 60 पारियों में 2143 रन

5. माइकल क्लार्क (Michael Clarke) : 22 मैचों की कुल खेली 40 पारियों में 2049 रन

6. चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) : 20 मैचों की कुल खेली 37 पारियों में 1893 रन

7. विराट कोहली (Virat Kohli).: 20 मैचों की कुल खेली 36 पारियों में 1682 रन

IND vs AUS Test Series, 2023 में Ravichandran Ashwin के नाम एक नई मिसाल

अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट का इतिहास इस बात की तस्दीक करता है कि भारत के अनुभवी स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) 1 विकेट चटकाते ही टेस्ट क्रिकेट में 450 विकेट का आंकड़ा पूरा कर लेंगे। अब तक खेले कुल 88 टेस्ट मैचों में उन्होंने 449 विकेट चटकाए हैं। सबसे तेज़ी से 450 के आंकड़े को छूने वाले वे दुनिया के दूसरे गेंदबाज होंगे।

टेस्ट में सबसे तेज 450 विकेट लेने का कीर्तिमान श्रीलंका के पूर्व महान स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralidharan) के नाम हैं। उन्होंने अपने करियर के दौरान 80 टेस्ट मैचों में 450 विकेट चटकाए थे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here