Fire in HDFC Bank | दिल्ली में HDFC Bank के ब्रांच में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 9 गाड़ियां मौके पर, दस्तावेज जलकर हुए खाक

0
Fire in HDFC Bank | दिल्ली में HDFC Bank के ब्रांच में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 9 गाड़ियां मौके पर, दस्तावेज जलकर हुए खाक

PHOTO- ANI

नई दिल्ली: दिल्ली में गुरुवार सुबह एक बैंक में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही फ़ायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुँच गई और आग पर काबू करने की कोशिश शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार ग्रेटर कैलाश पार्ट-2 (Greater Kailash Part-2) में स्थित एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में गुरुवार सुबह आग लग गई। सूचना मिलते ही नौ फायर ब्रिगेड (fire brigade) की गाड़ियां मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। 

राजधानी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश पार्ट-2 में एचडीएफसी बैंक में भीषण आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की करीब 9 गाड़ियां मौके पर पहुँच गईं और आग पार काबू पाया। आग लगने का कारण साफ़ नहीं हो पाया है। फ़िलहाल इस आगजनी में किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है पर दस्तावेज जलाकर ख़ाक हो जाने की खबर है।

यह भी पढ़ें

दमकल विभाग के पास आग लगने की सूचना छह बजकर पांच मिनट पर आई। सूचना मिलते ही नौ दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद करीब 7.15 बजे आग पर काबू पाया गया। आग एचडीएफसी बैंक के बेसमेंट (सर्वर रूम) और ग्राउंड फ्लोर पर लगी थी। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here