Sukanya Samriddhi Yojana : देश के किसी घर में बालिकाओं के जन्म होने पर माता-पिता की पेशानियों पर चिंता की लकीरें उभर आती हैं. लेकिन, अब किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है. सरकार ने बेटियों को पढ़ाने-लिखाने और शादी-ब्याह तक में आर्थिक सहयोग के लिए कई योजनाएं चला रखी है. इन्हीं योजनाओं में सुकन्या समृद्धि योजना (एसएसवाई) भी शामिल है. अगर आप सरकार की इस योजना में रोजाना 35 रुपये के हिसाब से भी पैसा जमा करेंगे, तो बेटी की 21 साल तक की आयु होने तक आप 5 लाख रुपये से अधिक रकम हासिल कर सकते हैं. आइए, जानते हैं.
क्या है सुकन्या समृद्धि योजना
बेटियों की पढ़ाई-लिखाई और शादी-ब्याह के लिए सरकार की ओर से 22 जनवरी 2015 को सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की गई थी. इस योजना के तहत बेटी का बैंक खाता किसी भी बैंक या डाकघर में बेटी के पिता द्वारा खोला जाता है. ऐसे में सभी लोग जो अपनी या अपनी बेटी की शिक्षा और शादी के लिए पैसा जमा करना चाहते हैं, इस योजना के तहत बैंक खाता खोल सकते हैं. इस योजना के तहत खाते को खोलने के लिए न्यूनतम राशि 250 रुपये निर्धारित की गई है. इस खाते में हर महीने 250 से 5,000 रुपये तक जमा कराए जा सकते हैं. इसकी अधिकतम राशि 1.5 लाख रुपये निर्धारित की गई है.
कब तक जमा करना होगा पैसा
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत एक खाता खोलने के बाद खाते में लड़की की उम्र 18 या 21 साल पूरा होने तक पैसा जमा कराया जाता है.
एक व्यक्ति बेटी की उम्र 18 साल पूरा होने के बाद उसकी पढ़ाई के लिए पूरी जमा राशि का 50 फीसदी निकाल सकता है.
बेटी के 21 साल पूरा हो जाने के बाद वह शादी के लिए पूरी जमा राशि वापस ले लेगी. इस दौरान लाभार्थी द्वारा जमा की गई राशि का भुगतान किया जाता है और इसलिए एजेंसी द्वारा भुगतान किया गया ब्याज भी शामिल किया जाएगा.
रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
सुकन्या समृद्धि योजना (एसएसवाई) के नए खाते के लिए आवेदन पत्र पास के डाक घर पर जाकर या सार्वजनिक या निजी क्षेत्र के बैंक में भाग लेकर प्राप्त किया जा सकता है. इसके अलावा आप आरबीआई की वेबसाइट से आवेदन फॉर्म भी डाउनलोड कर सकते हैं.
कैसे करें आवेदन
सुकन्या समृद्धि योजना के आवेदन फॉर्म में आवेदक को उस बच्ची के संबंध में कुछ प्रमुख आंकड़े प्रदान करने की जरूरत पड़ती है, जिसके नाम पर बेटी बचाओ, बेटी पढाओ योजना के तहत निवेश किया जाएगा. माता-पिता या अभिभावक का विवरण जो खाता खोल रहा है या उसकी ओर से जमा करना आवश्यक है.
-
बालिका का नाम (प्राथमिक खाता धारक)
-
खाता खोलने वाले माता-पिता / अभिभावक का नाम (संयुक्त खाता धारक)
-
प्रारंभिक जमा राशि
-
चेक / डीडी नंबर और दिनांक (प्रारंभिक जमा के लिए उपयोग किया जाता है)
-
बालिका जन्म की तारीख
-
प्राथमिक खाताधारक का जन्म प्रमाण पत्र विवरण (प्रमाण पत्र संख्या, जारी करने की तारीख, आदि)
-
माता-पिता / अभिभावक (ड्राइविंग लाइसेंस, आधार, आदि) का आईडी विवरण
-
वर्तमान और स्थायी पता (माता-पिता / अभिभावक के आईडी दस्तावेज के अनुसार)
-
किसी अन्य केवाईसी दस्तावेज (पैन, वोटर आईडी कार्ड, आदि) का विवरण
रोजाना 35 या महीने में 1000 रुपये जमा करने पर कितना मिलेगा
अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अपनी बेटी के नाम पर रोजाना 35 रुपये के हिसाब से हर महीने करीब 1000 रुपये से अधिक पैसा जमा कर लेंगे. अब अगर आप हर महीने अपनी बेटी के खाते में 1000 रुपये जमा करेंगे, तो एक साल में कुल 12,000 रुपये जमा हो जाएंगे. 15 साल में कुल जमा राशि 1,80,000 रुपये हो जाएगी और बेटी के 21 साल पूरा होने पर जमा राशि और ब्याज मिलाकर कुल 5,09,000 रुपये मिलेंगे.
हर महीने 2000 रुपये जमा करने पर कितना मिलेगा
अब अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बेटी के खाते में 2000 रुपये जमा करते हैं, तो एक साल में 24,000 रुपये जमा हो जाते हैं. 15 साल में आपकी बेटी के खाते में 3,60,000 रुपये जमा हो जाते हैं. बेटी की उम्र 21 साल पूरा होने पर आपको करीब 10,18,000 रुपये मिलेंगे.
हर महीने 3000 रुपये जमा करने पर कितना मिलेगा
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बेटी के खाते में 3000 रुपये जमा करते हैं, तो एक साल में 36,000 रुपये जमा हो जाते हैं. 15 साल में आपकी बेटी के खाते में 5,40,000 रुपये जमा हो जाते हैं. बेटी की उम्र 21 साल पूरा होने पर आपको करीब 15,27,000 रुपये मिलेंगे.
हर महीने 4000 रुपये जमा करने पर कितना मिलेगा
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बेटी के खाते में 4000 रुपये जमा करते हैं, तो एक साल में 48,000 रुपये जमा हो जाते हैं. 15 साल में आपकी बेटी के खाते में 7,20,000 रुपये जमा हो जाते हैं. बेटी की उम्र 21 साल पूरा होने पर आपको करीब 20,35,000 रुपये मिलेंगे.
महीने में 5000 रुपये जमा करने पर कितना मिलेगा
सरकार की इस योजना के तहत बेटी के खाते में 5000 रुपये जमा करते हैं, तो एक साल में 60,000 रुपये जमा हो जाते हैं. 15 साल में आपकी बेटी के खाते में 9,00,000 रुपये जमा हो जाते हैं. बेटी की उम्र 21 साल पूरा होने पर आपको करीब 25,40,000 रुपये मिलेंगे.