Adani-Hindenburg Row | अडाणी समूह की कंपनियों ने SBI के पास अतिरिक्त शेयर रखे गिरवी

0
Adani-Hindenburg Row | अडाणी समूह की कंपनियों ने SBI के पास अतिरिक्त शेयर रखे गिरवी

नई  दिल्ली: अडाणी समूह की तीन कंपनियों ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के पास अतिरिक्त शेयर गिरवी रखे हैं।कुछ दिनों पहले अमेरिका की शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग की अडाणी पर धोखाधड़ी के आरोप वाली रिपोर्ट आने के बाद इसके बाजार मूल्य में 100 अरब डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ है।

कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि समूह की कंपनियों- अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकॉनोमिक जोन (एपीएसईजेड), अडाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड और अडाणी ग्रीन एनर्जी ने अपने शेयर एसबीआई की इकाई एसबीआई कैप ट्रस्टी कंपनी के पास गिरवी रखे।

यह भी पढ़ें

सूचना के अनुसार, एपीएसईजेड के और 75 लाख शेयर गिरवी रखे गए हैं, जिसके बाद उसके सभी शेयरों का एक प्रतिशत एसबीआई कैप के पास गिरवी हो गया है। वहीं, अडाणी ग्रीन के 60 लाख अतिरिक्त शेयरों को गिरवी रखने के बाद एसबीआई कैप के पास कंपनी के कुल शेयरों के 1.06 प्रतिशत शेयर गिरवी हो गए, जबकि अडाणी ट्रांसमिशन के 13 लाख और शेयरों को गिरवी रखने से इसके कुल 0.55 प्रतिशत शेयर गिरवी हो गए।(एजेंसी)

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here