मुंबई. शिव ठाकरे को मात देकर रैपर एमसी स्टेन ने बिग बॉस 16 का खिताब अपने नाम किया है। उन्होंने 31 लाख रूपये जीते हैं। अक्टूबर में सीजन की धमाकेदार शुरुआत हुई। शो के फाइनल में एमसी स्टेन और शिव ठाकरे के अलावा प्रियंका चाहर चौधरी, शालीन भनोट, अर्चना गौतम थे।
फिनाले फाइनलिस्टों द्वारा कुछ शानदार प्रदर्शनों से भरा हुआ था। अभिनेता-कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के साथ फिनाले में मस्ती का तड़का लगाया।
वहीं, फिनाले के दौरान सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का पहला गाना रिलीज किया। इसके अलावा, सनी देओल और अमीषा पटेल ने भी अपनी फिल्म गदर 2 का प्रमोशन किया।