Shahnawaz Pradhan Death | नहीं रहे ‘मिर्जापुर’ और ‘रईस’ में काम कर चुके शाहनवाज प्रधान, हार्ट अटैक से हुआ निधन

0
नहीं रहे ‘मिर्जापुर’ और ‘रईस’ में काम कर चुके शाहनवाज प्रधान, हार्ट अटैक से हुआ निधन

मुंबई: वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ और फिल्म ‘रईस’ में काम कर चुके अभिनेता शाहनवाज प्रधान का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।  अभिनेता यशपाल शर्मा ने यह जानकारी दी। प्रधान ने शुक्रवार शाम यहां एक पुरस्कार समारोह के दौरान सीने में तेज दर्द की शिकायत की थी जिसके बाद वह बेहोश हो गये थे। उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। 

यह भी पढ़ें

प्रधान को तत्काल कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। समारोह में उपस्थित रहे शर्मा ने इस घटनाक्रम की जानकारी इंस्टाग्राम पर साझा की है। प्रधान ने फिल्म ‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’, ‘खुदा हाफिज’, ‘रईस’ और ‘फैंटम’ के अलावा वेब सीरीज ‘द फेमिली मैन’ और ‘होस्टेजेस’ में भी काम किया है।

‘मिर्जापुर’ में प्रधान के साथ काम कर चुके अभिनेता राजेश तैलंग ने ट्वीट कर अभिनेता को श्रद्धांजलि दी। उनके ट्वीट पर अनूप सोनी, रोहिताश गौर समेत अनेक कलाकारों ने प्रधान को श्रद्धांजलि दी (एजेंसी) 

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here