Women’s T20 World Cup | आज होगी India और England में कांटे की टक्कर, जानिए मैच का शेड्यूल और कहां होगी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

0
Women’s T20 World Cup | आज होगी India और England में कांटे की टक्कर, जानिए मैच का शेड्यूल और कहां होगी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

IndiaW vs EnglandW

आज शनिवार शाम 6.30 बजे भारत और इंग्लैंड के बीच (IND-W vs ENG-W Women’s T20 World Cup, 2023) हाई वोल्टेज भिड़ंत होगी। यह मैच सेंट जॉर्ज ओवल मैदान में खेला जाएगा। 

गौरतलब है कि अब तक दोनों देश की टीम 2-2 मैच खेल चुकी हैं और दोनों देशों ने अपने दोनों मैच जीते हैं। Group-B के इन दोनों देशों में इंग्लैंड बेहतर नेट रन रेट +2.497 के साथ 4 प्वाइंट्स लेकर टॉप पर है। भारत +0.590  के नेट रन रेट के साथ 4 प्वाइंट्स लेकर दूसरे पायदान पर है। ऐसे में टॉप में पहुंचकर सेमीफाइनल में। अपनी जगह पक्की करने के मद्देनजर दोनों ही देश की टीम जान झोंक देगी।

आज के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+hotstar ऐप पर की जाएगी। 

यह भी पढ़ें

आइए जानें दोनों देशों की पूरी स्क्वॉड

भारत (India-W)

Harmanpreet Kaur (Captain), Smriti Mandhana, Shafali Verma, Yastika Bhatia, Richa Ghosh, Jemimah Rodrigues, Harleen Deol, Deepti Sharma, Devika Vaidya, Radha Yadav, Renuka Thakur, Anjali Sarvani, Pooja Vastrakar, Rajeshwari Gayakwad, Shikha Pandey.

Reserves: 

Sabbhineni Meghana, Sneh Rana, Meghna Singh.

इंग्लैंड (England)

Heather Knight (Captain), Lauren Bell, Maia Bouchier, Alice Capsey, Kate Cross, Freya Davies, Charlie Dean, Sophia Dunkley, Sophie Ecclestone, Sarah Glenn, Amy Jones, Katherine Sciver-Brunt, Nat Sciver-Brunt, Lauren Winfield-Hill, Danni Wyatt.

Travelling Reserves: Issy Wong, Dani Gibson.

विनय कुमार

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here