अलीगढ़: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने एएमयू (AMU) से स्नातक की पढ़ाई करने वाले फहाद अहमद (Fahad Ahmad) से शादी (Marriage) कर ली। शादी के बाद एएमयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष फैजुल हसन ने कैंपस में दावत का ऐलान किया है। हालांकि, इस दावत का एएमयू छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष नदीम अंसारी ने विरोध किया है, उनका कहना है कि, एएमयू एक शिक्षण संस्थान है। इस तरह की दावत का आयोजन करना एएमयू में शोभा नहीं देता।
नदीम अंसारी ने इस दावत का विरोध करते हुए कहा कि, ‘हम किसी भी हालत में इस तरह के आयोजन होने देंगे, क्योंकि यह शादी इस्लामी तौर पर जायज नहीं है। नदीम अंसारी ने यह भी कहा कि एक तरीके से हम कह सकते हैं कि शाहीन बाग और टुकड़े टुकड़े गैंग वाले यहां आएंगे तो देश विरोधी नारे भी लगा सकते हैं। अगर इस पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई नहीं की गई तो इसका जिम्मेदार प्रशासन होगा।’
यह भी पढ़ें
नदीम अंसारी ने आगे कहा कि, ‘हमारे पूर्व अध्यक्ष फैजुल हसन ने एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और फहाद की शादी की पार्टी यहां होने का ऐलान किया। मैं एक बात साफ़ तौर पर कहना चाहता हूँ कि, मोहब्बत किसी से भी हो सकती है। लेकिन अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एक शिक्षण संस्थान है। यहां इस तरह की एक्टिविटी होना सही नहीं। हम इस बात का पुरजोर विरोध करेंगे।’
नदीम अंसारी ने कहा कि, ‘फहाद ने कोर्ट मैरिज की है। अच्छी बात है, लेकिन आप वलीमा का जिक्र लेकर आ रहे हैं। एक तरीके से देखा जाए तो शादी शरीयत के हिसाब से जायज नहीं है तो वलीमा क्या होगा? अलीगढ़ में बहुत से बड़े रेस्टोरेंट हैं, आप वहां जाकर दावत दे सकते हैं। लेकिन, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में इस तरीके से कोई भी इवेंट नहीं होने देंगे। अगर कोई इस तरह का इवेंट होगा तो मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि एएमयू एडमिनिस्ट्रेशन और डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन को तुरंत इसका संज्ञान लेना चाहिए। क्योंकि एक तरीके से हम कह सकते हैं कि शाहीन बाग और टुकड़े टुकड़े गैंग वाले यहां आएंगे तो देश विरोधी नारे भी लग सकते हैं।’
नदीम अंसारी ने कहा कि, ‘मैं प्रशासन को अभी से आगाह करना चाहता हूं, ऐसे लोगों को कैंपस में नहीं आने दिया जाए। ऐतराज़ किसी बात का नहीं है, फहाद हमारे यहां के स्टूडेंट रहे हैं। उन्होंने शादी की अच्छी बात है, लेकिन फैजुल भाई ने जो स्टेटमेंट दिया है और राजनीति शुरू कर दी है। उनकी शादी हो गई है वह आराम से खुश रहें। कोई परेशानी नहीं है। कैंपस को आप बीच में लेकर क्यों आ रहे हैं।