एक-दूसरे के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें अधिकारी : डीसीपी विनीत कपूर

0
Officers should work in coordination with each other: DCP Vineet Kapoor

-अकबर खान-

भोपाल, 20 फरवरी (वेब वार्ता)। बाल अपराधों की रोक-थाम, संरक्षण एवं उत्कृष्ट अनुसंधान हेतु सोमवार 20 फरवरी को कमिश्नर कार्यालय में नगरीय क्षेत्र भोपाल के सभी थानों के बाल कल्याण अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया।

Officers should work in coordination with each other: DCP Vineet Kapoorइस मौके पर पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) विनीत कपूर ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि सभी बाल कल्याण अधिकारी व ऊर्जा हेल्प डेस्क अधिकारी समन्वय बनाकर कार्य करें एवं समाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले एनजीओ की मदद लेवें, ताकि बाल अपराध की रोक-थाम के साथ साथ अनुसंधान में लाभ मिल सके।

कार्यशाला में युनिसेफ से अमरजीत सिंह द्वारा जेजे एक्ट एवं बालकों का संरक्षण अधिनियम के बारे मे जानकारी दी गई एवं आरम्भ संस्था से अर्चना सहाय द्वारा पोक्सो एक्ट के प्रावधानों व पीड़ित के अधिकारो एवं अनुसंधान के समय भरे जाने वाले विभिन्न फॉर्म के बारे में विस्तृत जानकारी देकर प्रशिक्षित किया गया।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here