DadaSaheb Phalke Award 2023 | दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने रचा इतिहास, मिला बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड- देखें पूरी विनर लिस्ट

0
the-kashmir-files-wins-best-film-dadasaheb-phalke-international-film-festival-awards-2023-alia-bhatt-rekha-winners-list-

मुंबई: बॉलीवुड (Bollywood) का सबसे बड़ा अवॉर्ड ‘दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023’ (Dadasaheb Phalke International Film Festival Awards 2023) का रेड कार्पेट सज गया है। इस अवॉर्ड शो में बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा रेखा (Rekha) से लेकर आलिया भट्ट तक सभी सेलेब्स शामिल हुए थे। वहीं, डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को बेस्ट फिल्म (Best Film) का अवॉर्ड मिला है। इतना ही नहीं आलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस और रणबीर कपूर को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया। 

यह भी पढ़ें

फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है। साल 2022 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचा था। यह अवॉर्ड मिलने के बाद विवेक अग्निहोत्री ने सबके साथ अपनी ख़ुशी जाहिर की। इतना ही नहीं उन्होंने इस अवॉर्ड को आतंकवाद के सभी पीड़ितों और देश की जनता को डेडिकेट किया है। मालूम हो कि, ‘द कश्मीर फाइल्स’ 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी है।

देखें पूरी विनर लिस्ट 

  • RRR- फिल्म ऑफ द ईयर
  • द कश्मीर फाइल्स– बेस्ट फिल्म
  • आलिया भट्ट– बेस्ट एक्ट्रेस (गंगूबाई काठियावाड़ी)
  • रणबीर कपूर- बेस्ट एक्टर (ब्रह्मास्त्र पार्ट 1)
  • वरुण धवन- बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स (भेड़िया)
  • ऋषभ शेट्टी – बेस्ट प्रॉमेसिंग एक्टर (कांतारा)
  • अनुपम खेर – मोस्ट वर्सेटाइल एक्टर (द कश्मीर फाइल्स)
  • रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस – बेस्ट वेब सीरीज
  • अनुपमा – टीवी सीरीज ऑफ द इयर
  • तेजस्वी प्रकाश – बेस्ट टीवी एक्ट्रेस (नागिन 6)
  • जैन इमाम– बेस्ट टीवी एक्टर (फना-इश्क में मरजावां) 

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here