नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (capital Delhi) में आये दिन अपराध बढ़ता जा रहा है। हत्या, रेप, गैंगरेप, लूट, चोरी और आत्महत्या के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। लाख कोशिशों के बाद भी इसपर अंकुश नहीं लग पा रहा है। अब एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां के एक Oyo रूम (Oyo room) में एक किशोरी का शव मिला है। जिसके बाद हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने अपनी प्राथमिक जांच में बताया कि आत्महत्या का मामला लग रहा है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) से मिली जानकारी के अनुसार उत्तम नगर इलाके (Uttam Nagar area) में स्थित ओयो रूम में एक युवती का शव फंदे से लटका मिला। प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। युवती पिछले दो दिनों से लापता थी। हालांकि, मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।
A girl’s body was found hanging in an OYO room located in the Uttam Nagar area. In the preliminary probe, it seems to be a case of suicide. The girl was missing for the last two days. However, the matter is being probed from every angle: Delhi Police
— ANI (@ANI) February 23, 2023
यह भी पढ़ें
वहीँ एक और मामले में नोएडा में पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। नोएडा के सेक्टर-41 में ओयो होटल में ये पूरा मामल सामने आया है। पुलिस ने 7 लड़कियों का रेस्क्यू किया गया है। वहीँ 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। गैंग के लोग दिल्ली-एनसीआर में इस रैकेट का संचालन किया करते थे। फ़िलहाल पुलिस OYO होटल के मालिक की तलाश कर रही है।