Kangana Ranaut ने युवा पीढ़ी को बताया ‘गाजर-मूली’, कहा- फोन पर बिताते हैं सारा वक्त

0
Kangana Ranaut

बॉलीवुड की पंगा गर्ल अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने काम और फिल्मो से ज्यादा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। आए दिन वह किसी न किसी पर निशाना साधती नजर आती हैं। एक बार फिर कंगना अपनी टिप्पणी को लेकर मीडिया की सुर्खियों में आ गई हैं। इस बार उन्होंने किसी फिल्म स्टार या कथित बॉलीवुड माफियाओं पर निशाना नहीं साधा है, बल्कि इस बार उन्होंने जनरेशन जेड पर विवादित टिप्पणी की है।

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी साझा की है। इसमें उन्होंने ‘जेन जेड’ (1997 से 2012 के बीच जन्म लेने वाले) पर गुस्सा निकाला है।

कंगना (Kangana Ranaut) ने लिखा है, ‘जनरेशन जेड…हाहाहा.. उनके पैर और पीठ लाठी के समान है। वे अपना ज्यादातर समय बातचीत करने, देखने या पढ़ने की तुलना में फोन पर बिताते हैं। वे कमिटमेंट में अक्षम हैं और चाहते हैं कि उन्हें बस बॉस का पद दे दिया जाए, जिसका वे सम्मान नहीं करते, क्योंकि उनके बॉस अनुशासन में यकीन रखते हैं और मेहनत का रास्ता तय करके यहां तक आए हैं। जनरेशन जेड सिर्फ तुरंत मिली सफलता को सम्मान देती है।’

इसके आगे एक्ट्रेस ने लिखा है, ‘जनरेशन जेड को स्टारबक्स और एवोकाडो टोस्ट बहुत पसंद हैं, लेकिन वे घर खरीदने का जोखिम नहीं उठा सकते। वे किसी को प्रभावित करने के लिए ब्रांडेड कपड़े किराए पर ले सकते हैं, लेकिन कमिटमेंट करने या शादी करने से नफरत करते हैं। शोध में यहां तक पता चला है कि वे सेक्स करने भी आलसी हैं। जनरेशन जेड वास्तव में गाजर मूली की तरह हैं… उनके लिए बेवकूफी भरी बातें ब्रेन वॉश, हेरफेर को प्रभावित करना आसान है। मिलेनियल्स बहुत बेहतर हैं, हम शासन करते हैं ! और योगा, स्पोर्ट्स और एक्सरसाइज के बारे में जेन जेड का क्या ख्याल है…?’

वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना इन दिनों फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ की शूटिंग में बिजी हैं। बता दें कि फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ रजनीकांत की लोकप्रिय फिल्म ‘चंद्रमुखी’ का सीक्वल है। जहां कंगना सीक्वल में एक नर्तकी की मुख्य भूमिका निभाएंगी। राघव लॉरेंस फिल्म में लीड भूमिका निभाएंगे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here