WPL 2023: मुंबई इंडियंस की धमाकेदार शुरुआत, पहले 207 रन बनाए फिर गुजरात को सिर्फ 64 पर किया ढेर

0
WPL 2023

महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) के उद्घाटन मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस (mumbai indians beat gujarat titans) पर धमाकेदार जीत दर्ज की। कप्तान हरमनप्रीत कौर की तूफानी फिफ्टी (30 गेंद में 65 रन) के बूते मुंबई ने टॉस गंवाकर पांच विकेट पर 207 रन का विशाल स्कोर बनाया। बाद में गुजरात टाइटंस को सिर्फ 64/9 रन पर रोकते हुए 143 रन के विशाल अंतर से जीत का खाता खोला।

इस मैच (WPL 2023 Opening Match) को देखकर 2008 में शुरू हुए आईपीएल के ओपनिंग मैच की याद आ गई, तब कोलकाता नाइटराइडर्स ने मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोक के खिलाफ 222/3 रन बनाए थे और बैंगलोर को 82 रन पर ऑलआउट कर 140 रन से मैच जीता था।

हरमनप्रीत ने समां बांध दिया

अनुभवी बैटर हरमनप्रीत कौर न सिर्फ भारत की कप्तान हैं बल्कि मुंबई की भी अगुवाई कर रहीं हैं। चौथे नंबर पर आते ही उन्होंने चौकों की झड़ी लगा दी। सिर्फ 30 गेंदों पर 65 रन की पारी खेली, जिसमें 14 चौके शामिल हैं। उनके अलावा हेली मैथ्यूज ने 31 गेंदों पर 47 और एमिलिया कर ने 24 गेंदों पर नाबाद 45 रन की उपयोगी पारियां खेली। हरमनप्रीत और कर ने चौथे विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी की। गुजरात की तरफ से ऑफ स्पिनर स्नेह राणा ने 43 रन देकर दो विकेट लिए।

बैटर्स के बाद बोलर्स का जलवा

208 रन के पहाड़ सरीखे लक्ष्य के जवाब में गुजरात की शुरुआत खराब रही। दूसरी ही गेंद पर चोटिल होकर इन फॉर्म ऑस्ट्रेलियाई ओपनर और कप्तान बेथ मूनी रिटायर्ट-हर्ट हो गईं। इसके बाद तो आया-राम, गया-राम के तर्ज पर बल्लेबाजी हुई। हरलीन देओल, एश्ले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड कोई भी टिक नहीं पाया। 22 रन पर आधी टीम सिमट चुकी थी। छठे नंबर पर आईं दयालन हेमलता को छोड़कर कोई भी बैटर डबल डिजिट में नहीं पहुंच पाया।

टॉस छोड़कर सब हारा गुजरात

गुजरात जायंट्स की कप्तान बेथ मूनी ने टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया, जिसकी शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही। उसने सलामी बल्लेबाज यास्तिका भाटिया (1) का विकेट जल्दी गंवा दिया। मुंबई अगर पावरप्ले में 44 रन बनाने में सफल रहा तो इसका श्रेय मैथ्यूज को जाता है, जिन्होंने शुरू से आक्रामक रवैया अपनाते हुए 31 गेंद में 47 रन बनाए।

नताली साइवर ब्रंट (18 गेंदों पर 23 रन) के साथ उन्होंने दूसरे विकेट के लिए 54 रन की पार्टनरशिप की। इन दोनों के आउट होने के बाद हरमनप्रीत और एमिलिया कर ने 89 रन की तेज साझेदारी की। आखिरी में पूजा वस्त्रकार ने भी बढ़िया शॉट्स लगाए।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here